ETV Bharat / state

International Womens Day:बछेन्द्री पाल की अगुवाई में टाइगर हिल फतह करने निकलेंगी 50 पार महिलाएं, 12 मार्च से हो रही शुरुआत - खेल मंत्रालय की सचिव सुजाता चतुर्वेदी

टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन (टीएसएएफ) ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर फिट इंडिया के बैनर तले 50 प्लस महिलाओं के लिए महिला ट्रांस हिमालयन अभियान का शुभारंभ किया.

Trans-Himalayan campaign for women of 50 plus age begins on International Women's Day
बछेन्द्री पाल की अगुवाई में टाइगर हिल फतह करने निकलेंगी 50 पार महिलाएं
author img

By

Published : Mar 8, 2022, 9:18 PM IST

जमशेदपुरः टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन (टीएसएएफ) ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर फिट इंडिया के बैनर तले 50 प्लस महिलाओं के लिए महिला ट्रांस हिमालयन अभियान का शुभारंभ किया. 12 मार्च से शुरू हो रहे इस अभियान में 14 सदस्यीय टीम टाइगर हिल को फतह करेगी. इस बेमिसाल अभियान को नई दिल्ली में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

ये भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पोषण सखियों से धक्का-मुक्की, सड़क जाम करने की कोशिश पर पुलिस ने खोया आपा

यह अभियान 12 मार्च से शुरू हो रहा है और अगस्त के पहले सप्ताह तक इसके समाप्त होने की उम्मीद है. इस अभियान का नेतृत्व पर्वतारोही और माउंट एवरेस्ट को फतह करने वाली पहली भारतीय महिला पद्म भूषण बछेंद्री पाल करेंगी. उन्होंने बताया कि इस 14 सदस्यीय टीम में भारत भर से सेवानिवृत्त पेशेवर, माताएं, दादी और गृहणियां शामिल हैं. युवा मामले और खेल मंत्रालय की सचिव सुजाता चतुर्वेदी ने कहा कि आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है. महिलाओं का यह दल पांच महीने के लंबे अभियान में पूर्व से पश्चिम तक हिमालय की यात्रा करेगा.

चतुर्वेदी ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश से लद्दाख तक 4,977 किलोमीटर से अधिक की दूरी यह दल तय करेगा और 37 पहाड़ी दर्रों को पार करेगा. अभियान का समापन 16,608 की ऊंचाई पर कारगिल टाइगर हिल पर होगा. यह दल अरुणाचल प्रदेश से अभियान शुरू कर असम, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, नेपाल, कुमाऊं, गढ़वाल, हिमाचल प्रदेश, स्पीति, लेह और लद्दाख तक की यात्रा करेगा. इस अभियान में देश भर की 50 साल से अधिक उम्र की महिलाएं हिस्सा ले रहीं हैं. यह आयोजन आजादी के अमृत महोत्सव के नाम समर्पित है. इस अभियान में 68 साल तक की महिलाएं भी शामिल हैं.

कार्यक्रम के शुभारंभ के मौके पर सुजाता चतुर्वेदी, सचिव, खेल विभाग, युवा मामले और खेल मंत्रालय, भारत सरकार और चाणक्य चौधरी, अध्यक्ष, टीएसएएफ और वीपी (कॉर्पोरेट सर्विसेज), टाटा स्टील और बछेंद्री पाल, अभियान लीडर और संरक्षक टीएसएएफ मौजूद थीं.

जमशेदपुरः टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन (टीएसएएफ) ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर फिट इंडिया के बैनर तले 50 प्लस महिलाओं के लिए महिला ट्रांस हिमालयन अभियान का शुभारंभ किया. 12 मार्च से शुरू हो रहे इस अभियान में 14 सदस्यीय टीम टाइगर हिल को फतह करेगी. इस बेमिसाल अभियान को नई दिल्ली में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

ये भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पोषण सखियों से धक्का-मुक्की, सड़क जाम करने की कोशिश पर पुलिस ने खोया आपा

यह अभियान 12 मार्च से शुरू हो रहा है और अगस्त के पहले सप्ताह तक इसके समाप्त होने की उम्मीद है. इस अभियान का नेतृत्व पर्वतारोही और माउंट एवरेस्ट को फतह करने वाली पहली भारतीय महिला पद्म भूषण बछेंद्री पाल करेंगी. उन्होंने बताया कि इस 14 सदस्यीय टीम में भारत भर से सेवानिवृत्त पेशेवर, माताएं, दादी और गृहणियां शामिल हैं. युवा मामले और खेल मंत्रालय की सचिव सुजाता चतुर्वेदी ने कहा कि आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है. महिलाओं का यह दल पांच महीने के लंबे अभियान में पूर्व से पश्चिम तक हिमालय की यात्रा करेगा.

चतुर्वेदी ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश से लद्दाख तक 4,977 किलोमीटर से अधिक की दूरी यह दल तय करेगा और 37 पहाड़ी दर्रों को पार करेगा. अभियान का समापन 16,608 की ऊंचाई पर कारगिल टाइगर हिल पर होगा. यह दल अरुणाचल प्रदेश से अभियान शुरू कर असम, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, नेपाल, कुमाऊं, गढ़वाल, हिमाचल प्रदेश, स्पीति, लेह और लद्दाख तक की यात्रा करेगा. इस अभियान में देश भर की 50 साल से अधिक उम्र की महिलाएं हिस्सा ले रहीं हैं. यह आयोजन आजादी के अमृत महोत्सव के नाम समर्पित है. इस अभियान में 68 साल तक की महिलाएं भी शामिल हैं.

कार्यक्रम के शुभारंभ के मौके पर सुजाता चतुर्वेदी, सचिव, खेल विभाग, युवा मामले और खेल मंत्रालय, भारत सरकार और चाणक्य चौधरी, अध्यक्ष, टीएसएएफ और वीपी (कॉर्पोरेट सर्विसेज), टाटा स्टील और बछेंद्री पाल, अभियान लीडर और संरक्षक टीएसएएफ मौजूद थीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.