जमशेदपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर डिवीजन में होने वाले तकनीकी कार्य को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने अपने डिवीजन से चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है, यही नहीं इस दौरान कई ट्रेनों को नियंत्रित भी किया जाएगा. इसको लेकर एसई रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी हैं. इसका सबसे ज्यादा असर टाटानगर से खुलने और गुजरने वाली ट्रेनों पर पड़ेगा.
जानकारी अनुसार बिलासपुर रेलवे जोन में बेलपहाड़-जगमा स्टेशन के बीच 15 फरवरी से 27 फरवरी तक लाइन को ब्लॉक किया जाएगा. ब्लॉक के दौरान थर्ड लाइन को जोड़ने और अन्य कार्य करेगा. इस कारण इस मार्ग में चलने वाली 3 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों का आंशिक समापन किया जाएगा. वहीं, इस दौरान हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस और दुर्ग राजेंद्र नगर दक्षिण बिहार एक्सप्रेस बिलासपुर-झारसूगूड़ा के बीच पैसेंजर बन कर चलाने का निर्णय लिया गया है.
ये भी देखें- पुलवामा हमले की पहली बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहा है कृतज्ञ राष्ट्र
रद्द होने वाली ट्रेन
- 58113 टाटा-विलासपुर पैसेंजर 14 फरवरी से 23 फरवरी
- 58114 विलासपुर-टाटा 15 फरवरी से 27 फरवरी
- 22886 टाटा नगर लोकमान्य तिलक अंतोदय एक्सप्रेस 16 फरवरी 20 फरवरी और 23 फरवरी
- 22885 लोकमान्य तिलक टाटानगर अंतोदय एक्सप्रेस 18 फरवरी 22 फरवरी और 25 फरवरी
- 12767 हुजूर साहिब नांदेड-संतरागाछी एक्सप्रेस 17 फरवरी और 24 फरवरी
- 12768 संतरागाछी-हजूर साहिब नांदेड़ एक्सप्रेस 19 फरवरी और 26 फरवरी
शॉर्ट मिनट होने वाली ट्रेन
58111 टाटानगर इतवारी पैसेंजर का परिचालन झारसुगुड़ा तक होगा झारसुगुड़ा से ही 58112 बंद कर वापस टाटानगर ट्रेन आ जाएगी झाड़सुगुड़ा और इतवारी के बीच में ट्रेन रद्द रहेगी.
पैसेंजर बन कर चलने वाली ट्रेन
12834 हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस झारसुगुड़ा और रायगढ़ के बीच पैसेंजर बनकर चलेगी, यह 15 फरवरी से 27 फरवरी तक प्रभावी रहेगा.
13287 दुर्ग राजेंद्र नगर दक्षिण बिहार एक्सप्रेस बिलासपुर झाड़सुगुड़ा के बीच पैसेंजर बनकर चलेगी, यह 15 फरवरी से 27 फरवरी तक प्रभावी रहेगा.