जमशेदपुर: पोटका विधानसभा क्षेत्र के हरिणा गांव में आत्मा सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई. कार्यक्रम का शुभारंभ जेएमएम विधायक संजीव सरदार ने किया. इस दौरान जिला कृषि पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधी के अलावा झारखंड ट्राईबल डेवलपमेंट सोसाइटी पूर्वी सिंहभूम जिला के कार्यक्रम प्रबंधक शामिल हुए. इस दौरान विधायक ने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है. आज कृषि के क्षेत्र में जागरूक होने की जरूरत है. वर्तमान हालात में सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर खेती करने की जरूरत है. इससे आत्मनिर्भरता बढ़ेगी.
इसे भी पढे़ं:- जमशेदपुर के बाजार में बढ़ते भीड़ को लेकर प्रशासन अलर्ट, दुकानदारों को दिए कई निर्देश
प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषि विशेषज्ञों की ओर से किसानों को रबी फसल के बारे में जानकारी दी गई. तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में नारदा और हरिणा पंचायत के 54 किसानों को बरसात में उत्पादित होने वाले फसलों के उन्नत विधि के बारे में बताया गया. जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार कालिन्दी ने किसानों को बताया कि किसानों को बेहतर तकनीक से खेती का गुर सिखने के लिए अन्तर्राजकीय, राजकीय और जिला स्तर पर इस तरह का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, जिससे किसान प्रशिक्षण प्राप्त कर खेती के प्रति जागरूक हो सके. कार्यक्रम के दौरान विधायक ने 14 किसानों को सरसों प्रत्यक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत मिनीकिट बीज का वितरण किया.