जमशेदपुर: कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम के मद्देनजर प्रखंड विकास पदाधिकारी मुसाबनी अजय कुमार रजक द्वारा सेक्टर ऑफिसर को प्रशिक्षण दिया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि सर्वेक्षण के क्रम में सुरक्षा उपकरणों जैसे मास्क, सेनिटाइजर, हैंडवॉश इत्यादि का प्रयोग अवश्य करेंगे. संक्रमित व्यक्ति पाए जाने की स्थिति में उस स्थान के 3 किलोमीटर के दायरे में आवासन करने वाले सभी व्यक्तियों का सर्वे 24 घंटे के अंदर पूर्ण कराया जाना है. किसी भी परिस्थिति में सर्वेक्षणकर्ता किसी को नहीं छुएंगें, किसी भी स्थान पर पीने के पानी, चाय, नाश्ता मिठाई भोजन आदि नहीं करना है.
सोशल डिस्टेंसिंग (न्यूनतम 1 मीटर) का अनुपालन किया जाना है, प्रपत्र भरने वाले सर्वेक्षणकर्ता 1 से 2 मीटर की दूरी पर खड़े होकर प्रपत्र भरेंगे. प्रशिक्षण में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति पाए जाने पर प्रशासनिक स्तर पर क्या-क्या कदम उठाए जाने हैं. इसपर विस्तार से टीम के सदस्यों को बताया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि जिस स्थान पर संक्रमित व्यक्ति पाया जाता है उसे केंद्र बिंदु मानकर उसके 3 किलोमीटर के दायरे में क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया बनाते हुए पूरी तरह से सेनेटाइज किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: सीएम ने माना लॉकडाउन के बाद चौतरफा घिर सकता है झारखंड, केंद्र के अलावा और कोई उम्मीद नहीं
संबधित क्षेत्र के प्रत्येक घरों का सर्वे कराया जाएगा. यह पता लगाने का प्रयास होगा कि संक्रमित व्यक्ति से किन-किन लोगों की मुलाकात हुई थी. प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा भी प्रशिक्षण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को बरकरार रखा गया और उपस्थित सदस्यों को साबुन और मास्क उपलब्ध कराया गया. इससे पूर्व प्रशिक्षण स्थल पर हैंडवॉश और सेनिटाइजर की व्यवस्था की गई थी और हाथ धोने के सही तरीके का प्रदर्शन भी प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा किया गया.