जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी अनूप बिरथरे के निर्देश मे शनिवार को शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान यात्रियों और राहगीरों को पंपलेट बांटकर यातायात नियमों की जानकारी दी गई. पुलिस ने लोगों को मोटर वाहन अधिनियम 2019 की जानकारी दी.
इस संबंध मे साकची यातायात थाना प्रभारी पी पंडा ने बताया कि नए मोटर अधिनियम के तहत जुर्माने की राशि बढ़ा दी गई है. जिसके बाद प्रशासन ने घटना में कमी लाने, मानव क्षति कम करने और जुर्माना नहीं लगे उसके लिए जागरूकता अभियान चला रही है. जिला यातायात पुलिस शहर के विभिन्न चौक-चौराहों में जागरूकता अभियान चला रही है.
ये भी देखें- 20 लाख की फिरौती मांगने के आरोप में 3 गिरफ्तार, बेटे का अपहरण कर जान से मारने की दी थी धमकी
इस दौरान लोगों को पंपलेट देकर नए अधिनियम की जानकारी दी जा रही है, ताकि लोग नियम न तोड़े और उन्हें जुर्माना नहीं देना पड़े. उन्होंने कहा कि इसके अलावा इस तरह की कई और जागरूकता अभियान शहर के स्कूलों और कॉलेजों में भी चलाया जाएगा.