ETV Bharat / state

जमशेदपुर में देखिए कश्मीर का नजारा, डलझील की याद दिला रहा है डिमना लेक - Jharkhand news

जमशेदपुर के डिमना लेक का नजारा इन दिनों पर्यटकों को काफी लुभा रहा (Tourists Coming to Visit Dimna Lake of Jamshedpur) है. इसमें खिले गुलाबी कमल के फूल कश्मीर की डल झील की याद दिला रहे हैं. यही मनोरम दृश्य पर्यटकों को काफी लुभा रहा है और डिमना लेक पर्यटकों की पहली पसंद बन रहा है.

Dimna Lake of Jamshedpu
Dimna Lake of Jamshedpu
author img

By

Published : Dec 1, 2022, 10:55 AM IST

Updated : Dec 1, 2022, 11:58 AM IST

जमशेदपुर: शहर के डिमना लेक का नज़ारा इन दिनों पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है (Tourists Coming to Visit Dimna Lake of Jamshedpur). डिमना लेक को देखते ही कश्मीर के डल झील की याद ताजा हो रही है. पर्यटकों का कहना है साल के अंत में यहां आकर घूमने और पिकनिक मनाने का मजा ही अलग होता है.

यह भी पढे़ं: पतरातू डैम में विदेशी मेहमानों का डेरा, पिकनिक मनाने के लिए सैलानी भी बढ़े

डिमना लेक का नजारा पर्यटकों को लुभा रहा: जमशेदपुर में साल के अंत में सर्दी के मौसम में पर्यटकों का आना शुरू हो जाता है. जमशेदपुर के कुछ खास पर्यटन स्थल में भीड़ उमड़ पड़ती है. जिनमें डिमना लेक, जुबली पार्क सबसे खास है. वही जमशेदपुर के डिमना लेक का नजारा इन दिनों पर्यटकों को काफी लुभा रहा है. डिमना लेक में गुलाबी कमल के फूल खिलने से नजारा कश्मीर की डल झील की याद को ताजा कर रहा है. खिले हुए गुलाबी कमल से भरा डिमना लेक पर्यटकों की पहली पसंद बन रहा है.

देखें वीडियो
सीमावर्ती राज्य के पर्यटक आ रहे घूमने: झारखंड के विभिन्न जिला के अलावा सीमावर्ती बंगाल और ओडिशा से भी पर्यटक यहां पहुंचकर डिमना लेक के समीप पिकनिक मना रहे हैं. आपको बता दें कि डिमना लेक शहर की आबादी की प्यास बुझाती है. लेकिन सर्दी के मौसम में इन दिनों लेक का मनोरम दृश्य मन और आंखों को ठंडक दे रहा है. कमल फूल को देखने के लिए भी यहां पर्यटक पहुंच रहे हैं.


पर्यटकों ने बताया: ओडिशा से आई महिला पर्यटक का कहना है कि डिमना लेक का मनोरम दृश्य काफी विख्यात है और उसमें खिले ये कमल पुष्प इसकी आभा में चार चांद लगा रहे हैं. वहीं बंगाल और दूसरे जिला से आये पर्यटक का कहना है साल भर काम के बाद यह मौसम पिकनिक और घूमने का होता है और डिमना लेक उनकी पहली पसंद है. यहां आकर पिकनिक मनाने के साथ खूबसूरत वादियों में घूमने का मजा सबसे अलग है.

जमशेदपुर: शहर के डिमना लेक का नज़ारा इन दिनों पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है (Tourists Coming to Visit Dimna Lake of Jamshedpur). डिमना लेक को देखते ही कश्मीर के डल झील की याद ताजा हो रही है. पर्यटकों का कहना है साल के अंत में यहां आकर घूमने और पिकनिक मनाने का मजा ही अलग होता है.

यह भी पढे़ं: पतरातू डैम में विदेशी मेहमानों का डेरा, पिकनिक मनाने के लिए सैलानी भी बढ़े

डिमना लेक का नजारा पर्यटकों को लुभा रहा: जमशेदपुर में साल के अंत में सर्दी के मौसम में पर्यटकों का आना शुरू हो जाता है. जमशेदपुर के कुछ खास पर्यटन स्थल में भीड़ उमड़ पड़ती है. जिनमें डिमना लेक, जुबली पार्क सबसे खास है. वही जमशेदपुर के डिमना लेक का नजारा इन दिनों पर्यटकों को काफी लुभा रहा है. डिमना लेक में गुलाबी कमल के फूल खिलने से नजारा कश्मीर की डल झील की याद को ताजा कर रहा है. खिले हुए गुलाबी कमल से भरा डिमना लेक पर्यटकों की पहली पसंद बन रहा है.

देखें वीडियो
सीमावर्ती राज्य के पर्यटक आ रहे घूमने: झारखंड के विभिन्न जिला के अलावा सीमावर्ती बंगाल और ओडिशा से भी पर्यटक यहां पहुंचकर डिमना लेक के समीप पिकनिक मना रहे हैं. आपको बता दें कि डिमना लेक शहर की आबादी की प्यास बुझाती है. लेकिन सर्दी के मौसम में इन दिनों लेक का मनोरम दृश्य मन और आंखों को ठंडक दे रहा है. कमल फूल को देखने के लिए भी यहां पर्यटक पहुंच रहे हैं.


पर्यटकों ने बताया: ओडिशा से आई महिला पर्यटक का कहना है कि डिमना लेक का मनोरम दृश्य काफी विख्यात है और उसमें खिले ये कमल पुष्प इसकी आभा में चार चांद लगा रहे हैं. वहीं बंगाल और दूसरे जिला से आये पर्यटक का कहना है साल भर काम के बाद यह मौसम पिकनिक और घूमने का होता है और डिमना लेक उनकी पहली पसंद है. यहां आकर पिकनिक मनाने के साथ खूबसूरत वादियों में घूमने का मजा सबसे अलग है.

Last Updated : Dec 1, 2022, 11:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.