जमशेदपुर: शहर के डिमना लेक का नज़ारा इन दिनों पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है (Tourists Coming to Visit Dimna Lake of Jamshedpur). डिमना लेक को देखते ही कश्मीर के डल झील की याद ताजा हो रही है. पर्यटकों का कहना है साल के अंत में यहां आकर घूमने और पिकनिक मनाने का मजा ही अलग होता है.
यह भी पढे़ं: पतरातू डैम में विदेशी मेहमानों का डेरा, पिकनिक मनाने के लिए सैलानी भी बढ़े
डिमना लेक का नजारा पर्यटकों को लुभा रहा: जमशेदपुर में साल के अंत में सर्दी के मौसम में पर्यटकों का आना शुरू हो जाता है. जमशेदपुर के कुछ खास पर्यटन स्थल में भीड़ उमड़ पड़ती है. जिनमें डिमना लेक, जुबली पार्क सबसे खास है. वही जमशेदपुर के डिमना लेक का नजारा इन दिनों पर्यटकों को काफी लुभा रहा है. डिमना लेक में गुलाबी कमल के फूल खिलने से नजारा कश्मीर की डल झील की याद को ताजा कर रहा है. खिले हुए गुलाबी कमल से भरा डिमना लेक पर्यटकों की पहली पसंद बन रहा है.
पर्यटकों ने बताया: ओडिशा से आई महिला पर्यटक का कहना है कि डिमना लेक का मनोरम दृश्य काफी विख्यात है और उसमें खिले ये कमल पुष्प इसकी आभा में चार चांद लगा रहे हैं. वहीं बंगाल और दूसरे जिला से आये पर्यटक का कहना है साल भर काम के बाद यह मौसम पिकनिक और घूमने का होता है और डिमना लेक उनकी पहली पसंद है. यहां आकर पिकनिक मनाने के साथ खूबसूरत वादियों में घूमने का मजा सबसे अलग है.