जमशेदपुरः जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में सोमवार को वित्त समिति (फाइनेंस कमेटी) की बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता प्राचार्या प्रोफेसर डाॅ. शुक्ला महांती ने की. इस बैठक में केयू के वित्त पदाधिकारी सुधांशु कुमार, मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डाॅ. सबीहा युनुस, बर्सर एवं गणित विभागाध्यक्ष डाॅ. जावेद अहमद, चार्टर्ड एकाउंटेंट महेश अग्रवाल, प्रधान सहायक विश्वंभर यादव, लेखापाल सीमा कुमारी सहित अन्य सदस्य शामिल हुए.
प्राचार्या प्रोफेसर शुक्ला महांती ने कहा कि हमारी टाॅपर बच्चियां जल्दी ही अपने काॅलेज में अध्यापन करेंगी. उन्हें सम्मानित करते हुए हम भी गौरवांवित हैं. साथ ही ऑनलाइन दीक्षांत समारोह का आयोजन होने से डिग्री पाने वाली बच्चियों का आत्मविश्वास ऊंचा होगा और काॅलेज की गरिमामयी परंपरा में नया अध्याय जुड़ेगा.
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर में कोविड-19 जांच के लिए विशेष अभियान, 11,000 लोगों के रैपिड कोविड जांच का लक्ष्य
प्रमुख निर्णय:
1- पीजी टाॅपर्स को विभिन्न विभागों में अध्यापन का अवसर दिया जाएगा और इसके लिए उन्हें 15 हजार रुपये प्रतिमाह की दर से मानदेय दिया जाएगा.
2- समिति ने ऑनलाइन दीक्षांत समारोह के आयोजन के लिए निविदा आमंत्रित करने की सहमति सर्वसम्मति से दी.
3- परीक्षा कार्य में विभिन्न रूप से जुड़े शिक्षकगण व कर्मचारीगण को कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित दर पर मानदेय देने पर सहमति बनी.
4- बीएससी आईटी, बीसीए आदि विभागों के लिए तीस कंप्यूटर सिस्टम खरीदने का निर्णय हुआ.
5- मरम्मत योग्य कंप्यूटर और फोटोकाॅपी मशीनों को छोड़कर खराब हो चुके ऐसे ही उपकरणों के निस्तारण की स्वीकृति प्रदान की गई.
6- गांधी समग्र वार्षिक शोध पत्रिका के मुद्रण का बजट पारित किया गया.