जमशेदपुर: कदमा और आदित्यपुर को जोड़ने वाले टोल ब्रिज में अब जाली लगाई जाएगी, ताकि इस पुल से नदी में कूदकर कोई भी व्यक्ति आत्महत्या नहीं कर सके. इसको लेकर जिला के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने पहल की है. उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने संबंधित विभाग को दिशा निर्देश जारी किए हैं.
ये भी देखें- मोदी सरकार 1 फरवरी को पेश करेगी आम बजट, रेल यात्रियों को है काफी उम्मीदें
उसी के तहत पुल के दोनों ओर जाली लगाए जाएंगे ताकि इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो. उन्होंने कहा कि इसके लिए संबंधित विभाग को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. मालूम हो कि कदमा के इस नए टोल ब्रिज में बीते 1 सप्ताह में दो लोगों ने कूदकर आत्महत्या कर ली है और इससे पहले भी कई लोग इस ब्रिज से कूदकर अपनी जान दे चुके हैं.
बता दें कि मानगो पुल से भी इसी तरह लोग कूदकर आत्महत्या करते थे, बढ़ती आत्महत्या की घटना को देखते हुए जिला प्रशासन ने पुल में पहले ही जाली लगा दी है, ताकि इस प्रकार की घटना न हो.