जमशेदपुरः लौहनगरी में शहीद दिवस पर भव्य तिरंगा यात्रा निकली गई. शहीद भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु की याद में निकाली गई तिरंगा यात्रा में हजारों लोगों ने भाग लिया. ये तिरंगा यात्रा शहर के विभिन्न क्षेत्र से गुजरा. इस मौके पर जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के विधायक सरयू राय ने कहा कि आज देश के बाहर और भीतर कुछ शक्तियां हैं जो हमें कमजोर करना चाहती हैं, शहीदों का यह देश उन्हें कभी माफ नहीं करेगा, उन्हें मुंहतोड़ जवाब देने की जरूरत है
इसे भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा में मनाया गया शहीद दिवस, भगत सिंह की तस्वीर पर कांग्रेस विधायकों ने किया माल्यार्पण
जमशेदपुर में शहीद दिवस पर एग्रिको मैदान से भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई. निजी संस्था द्वारा आयोजित इस तिरंगा यात्रा में 10 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए. शहर की सामाजिक संस्था द्वारा देश की आजादी में शहीद होने वाले शहीदों को उनके शहीद दिवस पर याद किया जाता है. 2016 में तिरंगा यात्रा की शुरुआत हुई थी जब नई दिल्ली के जेएनयू में भारत विरोधी नारे लगे थे. इससके बाद शहर के समाजसेवी व भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने तिरंगा यात्रा की शुरुआत की. जिसमें हजारों की संख्या में सभी धर्म और समुदाय के लोग इस तिरंगा यात्रा में शामिल होते हैं.
जमशेदपुर पूर्वी विधायक सरयू राय ने हरी झंडी दिखाकर इस तिरंगा यात्रा को रवाना किया. इस दौरान आयोजक अमरप्रीत सिंह काले ने शहर के युवाओं में देश के प्रति मर मिटने का संकल्प दिलाया. इस तिरंगा यात्रा में दस हजार से अधिक की संख्या में भीड़ देखी गयी. सभी लोगों ने हाथों में तिरंगा लिए भारत माता की जय की जयकारा लगाते हुए चल रहे थे. यह यात्रा शहर के विभिन्न क्षेत्र में भ्रमण किया.
इस मौके पर युवाओं को संबोधित करते हुए विधायक सरयू राय ने कहा कि कुछ ऐसी ताकतें हैं जो देश को बाहर से कमजोर बना रही हैं तो कुछ ताकतें देश को अंदर से खोखला कर रही हैं, हमें इन सभी ताकतों से एक साथ मिलकर लड़ना होगा. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने वतन की आजादी के लिए अपनी जान दी, उनकी याद में हम हर वर्ष इसी प्रकार तिरंगा यात्रा निकाल कर उनके प्रति अपना सम्मान दर्शाएंगे. इस दौरान देश के प्रति अपनी सच्ची भावना को व्यक्त करते हुए दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने का कसमें खाई.