जमशेदपुर: शहर के परसुडीह थाना क्षेत्र के घाघीडीह संप्रेक्षण गृह सह बाल सुधार गृह से तीन किशोर दीवार फांदकर भाग गये हैं. घटना रविवार 5 नवंबर की है. तीनों किशोर जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. इधर, बाल सुधार गृह के प्रभारी अधीक्षक ने इस घटना के संबंध में परसुडीह थाने को उचित जानकारी दे दी है.
यह भी पढ़ें: बाल सुधार गृह में लगातार बढ़ रही बच्चों की संख्या, झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने जाहिर की चिंता
जानकारी के मुताबिक, बाल सुधार गृह में पेंटिंग का काम चल रहा है. रविवार होने के कारण यहां काम बंद था. लेकिन इस काम में इस्तेमाल किया गया बांस सुधार गृह परिसर में ही मौजूद था. प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों फरार किशोर अक्टूबर माह में चोरी के मामले में पकड़े गये थे और वे नशा भी करते थे. तीनों को बाल सुधार गृह में रखा गया था. रविवार को तीनों योजनाबद्ध तरीके से सुधार गृह के पिछले हिस्से के पास रखे बांस के सहारे दीवार फांद कर भाग निकले.
सात सुरक्षाकर्मी ड्यूटी पर थे तैनात: बता दें कि घटना के वक्त सुधार गृह में कुल सात सुरक्षाकर्मी ड्यूटी पर थे. जब तीनों किशोर नहीं दिखे तो खोजबीन शुरू की गी. जिसमें पता चला कि दीवार के सहारे बांस रखा हुआ है. इसकी सूचना तत्काल प्रभारी अधीक्षक को दी गयी, जिसके बाद उन्होंने सुधार गृह पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और अन्य किशोरों से पूछताछ की. साथ ही मामले की उचित जानकारी परसुडीह थाना को दी.
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने फरार किशोरों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी. जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त ड्यूटी पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों पर भी कार्रवाई की जाएगी.