चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा शहर और आसपास के क्षेत्रों से भालू का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. चाईबासा शहर से सटे डोंकासाई और तिरिलबासा में भालू ने दो महिला और एक पुरुष पर हमला कर जख्मी (Bear Injured Three People in Chaibasa) कर दिया है.
यह भी पढ़ें: रांची में जंगली भालू का आतंक, हमले में एक व्यक्ति घायल
भालू के हमले से घायल तीनों का प्राथमिक इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. डोंकासाई गांव में दिन के दस बजे घर के पीछे तालाब में नहाने के लिए जा रही उप मुखिया मुक्ता देवगम (42 वर्षीय) पर एक भालू ने अचानक हमला कर दिया. भालू के इस हमले में उन्हें जांघ, पेट, कंधे और हाथ में चोट लगी है. भालू के हमले के बाद महिला ने बचाव के लिए जब हल्ला मचाया. तो उसके पति कोलाय देवगम पर भी भालू ने हमला कर दिया. इस दौरान पास के कुत्ते ने भालू पर हमला कर दिया. जिससे घबराकर भालू भाग गया.
इसके पहले डोंकासाई में 46 वर्षीय महिला सुरु देवगम को 10 बजे झाड़ू बनाने के क्रम में भालू ने बांये पैर और दाहिना जांघ में नोचकर जख्मी कर दिया था. तीसरी घटना में तिरिलबासा में सुबह 8 बजे खेत में शौच के लिए गए 40 वर्षीय सुदर्शन गोप को सामने से भालू ने हमला कर जख्मी कर दिया. सुदर्शन गोप द्वारा शोरगुल करने पर भालू भाग गया.