जमशेदपुरः मलेरिया से पीड़ित तीन अनाथ बच्चे ठीक होकर अपने घर लौट गए हैं. तीनों बच्चे घाटशिला के नरगाडीह गांव के रहने वाले हैं. तीनों को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
ये भी पढ़ेंः जमशेदपुर में बेसमेंट में अवैध निर्माण पर बुलडोजर, हाई कोर्ट के निर्देश पर हुई कार्रवाई
बता दें कि पूर्वी सिंहभूम जिले के पारूलिया पंचायत में नरगाडीह गांव के तीन अनाथ भाई-बहन एक सप्ताह पहले मलेरिया पीड़ित होने के कारण सदर अस्पताल में भर्ती हुए थे. जांच में पाया गया कि 11 वर्षीय शुकलाल हाईबुरू, 9 वर्षीय नारगा हाईबुरू और 3 वर्षीय नंदी में हीमोग्लोबिन की भी कमी है, दोनों भाईयों की हालत थोड़ी ठीक थी, लेकिन छोटी बहन के शरीर में खून की कमी ज्यादा थी.
तीनों बच्चों का मामला संज्ञान में आने के बाद डीसी विजया जाधव ने तत्काल सदर अस्पताल के चिकित्सकों को बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. साथ ही चिकित्सकों की टीम को 24X7 निगरानी की बात कही. 20 मई को भर्ती हुए बच्चों को 7 दिनों के इलाज के बाद सदर अस्पताल से छुट्टी मिली तो तीनों काफी खुश थे. उपायुक्त ने बच्चों के जल्द स्वस्थ होने पर खुशी जाहिर करते हुए इलाज कर रहे चिकित्सकों की टीम, स्वास्थ्यकर्मी और सिविल सर्जन को बधाई दी.
शुकलाल, नारगा और नंदी के पिता की मृत्यु हो चुकी है. इनकी माता ने भी छोड़ दिया है. तीनों बच्चे अपने चाचा और बुआ के साथ रहते हैं. बच्चों के पारिवारिक स्थिति की जानकारी होने पर उपायुक्त ने सीडीपीओ डुमरिया को बच्चों का सरकारी स्कूल में नामांकन एवं सरकारी योजनाओं का लाभ देने के निर्देश दिए. सीडीपीओ दुर्गेश नंदिनी ने बताया कि बच्चों के परिजनों से आवासीय विद्यालय में नामांकन कराने की अनुमति मांगी गई, जिसपर उन्होंने अनिच्छा जाहिर की, उन्होंने साथ में रहकर पास के सरकारी स्कूल में पठन-पाठन कराने की बात कही. बच्चों का नामांकन उनके गांव में ही कराया जाएगा, साथ ही अन्य सुयोग्य पाये जाने वाले योजनाओं से आच्छादित किया जाएगा.