जमशेदपुरः टाटानगर आरपीएफ पोस्ट(Tata Nagar RPF Post) की टीम ने चलती ट्रेन में चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोरों के पास से यात्रियों का सामान भी बरामद किया गया है. टाटा नगर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी संजय तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों चोरों की कई दिनों से तलाश थी. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ेंःयात्रीगण ध्यान दें, हावड़ा टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस के रूट में परिवर्तन, टाटानगर तक ही चलेगी ट्रेन
आरपीएफ पोस्ट प्रभारी ने बताया कि चलती ट्रेन में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर एक सीपीडीएस टीम का गठन किया गया है. यह टीम लगातार अपराधियों पर नजर रख रही है. इस टीम ने दो अलग-अलग ट्रेन से तीन चोरों को पकड़ा है, जिनके पास से चोरी के सामान भी बरामद किया गया है.
हावड़ा-मुंबई ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से गिरफ्तारी
आरपीएफ पोस्ट प्रभारी संजय तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार चोरों में कोलकाता का रहने वाला मो. आजम और सोनू कुरैशी हैं. इन दोनों को हावड़ा-मुंबई ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के स्लीपर कोच से गिरफ्तार किया गया है. दोनों चोर जनरल टिकट लेकर स्लीपर कोच में सफर कर रहे थे और चोरी की घटना को अंजाम देकर ट्रेन से उतरने की फिराक में थे. इन दोनों के पास से चोरी के 4 मोबाइल, एक टैब, एक पावर बैंक, चार घड़ी, 3 चार्जर, एक चांदी का चेन, कैंची, ब्लेड और ढाई हजार रुपये बरामद किए गए हैं.
इधर तिवारी ने बताया कि रांची से हावड़ा जाने वाली ट्रेन टाटा नगर पहुंची तो इस ट्रेन से आकाश कुमार को गिरफ्तार किया गया. आकाश एक बुजुर्ग से बैग छीन कर भाग रहा था. इसी दौरान आरपीएफ जवान की नजर पड़ी और दौड़ कर चोर को पकड़ लिया. उन्होंने कहा कि आकाश के साथ से चोरी के एक मोबाइल बरामद किया गया है.