जमशेदपुरः बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के राजेंद्र विद्यालय के समीप बीएसएनएल कॉलोनी में एक व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने चोरी के आरोप में पकड़ लिया. इसके बाद लोगों ने उसकी पिटाई कर दी. बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया गया.
यह भी पढ़ेंःजमशेदपुरः नाबालिग लड़की के अपहरण का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि बीएसएनएल कॉलोनी के एक मकान में चोरी की नीयत से युवक घुसा था, तभी स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. युवक की पहचान नरेश दास के रूप में की गई है, जो देवनगर का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर बीएसएनएल कॉलनी पहुंचा, जहां स्थानीय लोगों ने एक चोर को पकड़ा था. चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.