जमशेदपुरः लौहनगरी के सीतारामडेरा थाना अंतर्गत न्यू लेआउट एरिया में रहने वाले ट्रांसपोर्टर राजेश पांडेय के घर की दूसरी मंजिल पर शुक्रवार रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. राजेश पांडेय के अनुसार तकरीबन 12 से 15 लाख मूल्य के आभूषण और साठ हजार नकद की चोरी हुई है.
और पढ़ें- NRC-CAA को लेकर रांची में विरोध जारी, बरियातू मैदान में मजलिस-ए-उल ने किया महासभा का आयोजन
देर रात हुई वारदात
जानकारी के अनुसार जिस वक्त चोर घटना को अंजाम दे रहे थे, उस दौरान घर के सारे लोग गहरी नींद में सोए हुए थे. परिवार वालों को चोरी की सूचना तब हुई जब रोजाना की तरह राजेश सुबह 4:00 बजे मॉर्निंग वॉक के लिए उठे. उन्होंने देखा कि उनके कमरे का अलमारी खुला पड़ा है और सारा सामान बिखरा हुआ है. अलमारी के लॉकर से सारा गहना गायब था. राजेश के शोर मचाने के बाद उनकी पत्नी और बच्चों की नींद खुली. दूसरे कमरे में जाकर देखा तो वहां भी अलमारी खुला हुआ था और गहना गायब था चोरी की सूचना राजेश ने सीतारामडेरा थाने को दी पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है. चोरों की तलाश करने के लिए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे और तकनीकी सहयोग ले रही है. परिवार वालों को शक है कि चोरों ने स्प्रे मारकर घटना को अंजाम दिया है. लेकिन वही राजेश का कहना है चोर छत के रास्ते से घर में घुसे हैं.