जमशेदपुरः जिले के परसुडीह थाना क्षेत्र में चोरों ने बीती रात एक कोरोना पॉजिटिव मरीज के सील किए घर को निशाना बना डाला. शुक्रवार सुबह पड़ोसियों ने संक्रमित मरीज के घर का दूसरा दरवाजा खुला देखा तो आसपास सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया है.
जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र के हलुदबनी कोचाकुली गांव के एक कोरोना संक्रमित मरीज का अस्पताल में इलाज चल रहा है. कोरोना संक्रमित मरीज का घर सील कर दिया गया है. बीती रात किसी वक्त चोर घर में घुस आए और चोरी की वारदात की. सुबह बस्ती वालों ने घर का दूसरा दरवाजा खुला देखा तो पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान घर मालिक के एक रिश्तेदार भी वहां पहुंच गए, उनकी मौजूदगी में पुलिस ने घर के अंदर जाकर मुआयना किया. घर में आलमारी खुली थी. पुलिस आस-पास के लोगों से पूछताछ कर चोरों की तलाश में जुटी है.
बता दें कि घर में सरकारी स्कूल के अध्यापक रहते हैं जो कुछ दिनों से अकेले रह रहे थे. परिवार वाले अपने रिश्तेदार के घर गए हुए हैं. इस दौरान शिक्षक में कोरोना के लक्षण मिलने पर उन्हें इलाज के लिए टीएमएच अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. शिक्षक में कोरोना की पुष्टि होने पर प्रशासन ने घर को भी सील कर दिया था.
यह भी पढ़ेंः चुनावी प्रक्रिया के लिए दुर्जेय चुनौती है कोरोना : सुनील अरोड़ा
पड़ोस में रहने वाली बापी बुपाई ने बताया कि घर में रहने वाले शिक्षक कोरोना पॉजिटिव हैं, उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. सुबह दूसरा दरवाजा खुला देख पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौका मुआयना किया है. चोर कितने का माल ले गए अभी इसका पता नहीं चल सका, लेकिन आलमारी खुली मिली थी. उन्होंने बताया कि घर वालों के आने के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. इधर परसुडीह पुलिस संक्रमित मरीज के घर में चोरी करने वालों की तलाश में जुटी है.