जमशेदपुर: पुलिस ने टेल्को थाना क्षेत्र के बारी नगर में रहने वाले मोहम्मद इनाम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मोहम्मद इनाम ने दाऊद इब्राहिम के करीबी अब्दुल माजिद को जमशेदपुर में रहने के दौरान पासपोर्ट वेरिफिकेशन के अलावा कई मामले में मदद किया था.
जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र से 25 दिसंबर को दाऊद इब्राहिम के करीबी अब्दुल माजिद कुट्टी उर्फ मो. कमाल की मदद करने वाले टेल्को निवासी मो. इनाम को पुलिस ने गिरफ्तार कर मेडिकल जांच कराया. उसके बाद उसे जेल भेज दिया. पुलिस ने मो. इनाम के खिलाफ जालसाजी करने का मामला दर्ज किया है. गुजरात एटीएस की टीम ने जमशेदपुर के मानगो चौक से दाऊद इब्राहिम का करीबी अब्दुल माजिद को गिरफ्तार कर गुजरात ले गई है. अब्दुल माजिद जमशेदपुर में पिछले दो सालों से नाम बदलकर रह रहा था. जमशेदपुर में उसने अपने आधार कार्ड में मोहम्मद कमाल नाम रखा था, साथ ही पासपोर्ट वेरिफिकेशन भी करवाया था.
इसे भी पढे़ं: पलामूः दुर्घटना में घायल जवानों का हाल जानने नहीं पहुंचे सांसद, पुलिसकर्मियों में भारी आक्रोश
पासपोर्ट वेरिफिकेशन में इनाम ने अब्दुल माजिद की मदद की
जांच के दौरान यह पाया गया कि पासपोर्ट वेरिफिकेशन में मोहम्मद इनाम ने उसकी मदद की थी, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ के दौरान यह पता चला कि मोहम्मद इनाम पहले मलेशिया और बैंकॉक घूमने गया था. इस दौरान अब्दुल माजिद से उसकी मुलाकात हुई थी. अब्दुल माजिद ने विदेश से कोलकाता पहुंचने पर मोहम्मद इनाम से संपर्क किया और टेल्को बारी नगर में उसके घर पहुंचा, जहां अपनी पहचान पर मोहम्मद इमाम ने अब्दुल मजीद को मानगो में किराए पर मकान दिलवाया. पूछताछ में इनाम ने पुलिस को बताया कि उसने सिर्फ अब्दुल माजिद का आईडी बनाने में मदद की थी. अब्दुल माजिद ने अपना नाम बदलकर पासपोर्ट बनवाया. पासपोर्ट वेरिफिकेशन में पुलिस जब बारीनगर पहुंची तो मोहम्मद इनाम ने बताया कि अब्दुल माजिद बचपन से ही उसके घर में रह रहा था. वह उसे अच्छे तरह से जानता है.