जमशेदपुरः कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शहर के युवाओं की टीम ने नवरात्र के मौके पर अलग-अलग मंदिरों को सेनेटाइजेश करना शुरू कर दिया है. सेनेटाइज करने वाली टीम के सदस्य ने बताया कि मंदिरों में आने वाले लोग सुरक्षित रहें और संक्रमण न फैले, इसके लिए सेनेटाइजेशन किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- बोकारो कोर्ट परिसर को किया गया सेनेटाइज, लगातार की जा रही है कोरोना गाइडलाइन पालन करने की अपील
युवाओं की छह सदस्य टीम ने अपने जेब खर्च से सेनेटाइजेशन मशीन खरीदा और उसके जरिए अलग-अलग मंदिरों में सुबह शाम जाकर सेनेटाइज कर रहे है. नवरात्र में शहर के अधिकांश मंदिरों में कलश स्थापना की गई है. मां दुर्गा का पाठ किया जा रहा है. मंदिरों में नवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगती है. ऐसे में संक्रमण न फैले और सभी सुरक्षित रहे इसे लेकर टीम की ओर से मंदिरों को सेनेटाइज किया जा रहा है.