जमशेदपुर: शहर के खासमहल स्थित टाटानगर रेलवे अस्पताल में अचानक कोरोना के संदिग्ध मरीज के आने की सूचना से अस्पताल में डॉक्टर और नर्स की टीम अलर्ट हो गई. इस दौरान सायरन बजता हुआ एक एम्बुलेंस से मरीज को अस्पताल लाया गया.
जिसके आते ही अस्पताल की टीम व्हील चेयर पर मरीज को लेकर अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में लेकर पहुंची. थोड़ी देर बाद अस्पताल इंचार्ज ने अस्पताल पहुंच कर इस बात का खुलासा किया कि यह मॉक ड्रिल था, जिसके जरिए तैयारी का जायजा लिया गया है.
ये भी देखें- औद्योगिक क्षेत्र में बाहर से आने वाले लोगों के सीधे प्रवेश पर लगी रोक, उद्योगों को सैनिटाइज करने का आदेश
टाटानगर रेलवे अस्पताल के इंचार्ज एस के बेहरा ने बताया कि स्टेशन से यह सूचना मिली कि बाहर से एक यात्री आया है, जो खुद को कोरोना का संदिग्ध बता रहा है. जिसके बाद अस्पताल में कोरोना से निपटने के लिए बनाई गई रैपिड एक्शन टीम स्टेशन पहुंचकर मरीज को सुतक्षित रेलवे अस्पताल लाया गया. उन्होंने बताया कि इस दौरान यह देखा गया कि टीम अपना काम किस तरह से कर पा रही है. उन्होंने कहा कि रेल प्रशासन इस वायरस को लेकर अलर्ट है.