ETV Bharat / state

टाटानगर रेलवे सिविल डिफेंस की पहलः रेल कर्मियों के लिए शुरू की 'दीर्घायु भवः' योजना - Jamshedpur news

टाटानगर रेलवे सिविल डिफेंस ने रेल कर्मियों के लिए एक नई योजना की शुरूआत की है. दीर्घायु भवः नाम की इस योजना के कोरोना संक्रमित रेल कर्मियों को दवा समेत अन्य सुविधाएं उनके घर तक दी जाएंगी.

Tatanagar Railway Civil Defense launched scheme for railway workers in Jamshedpur
'दीर्घायू भवः' योजना
author img

By

Published : May 15, 2021, 10:02 PM IST

जमशेदपुरः साउथ-ईस्टर्न जोन के चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत टाटानगर रेलवे के सिविल डिफेंस ने कोरोना संक्रमित रेल कर्मियों के लिए दीर्घायु भवः योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत कोरोना संक्रमित रेल कर्मियों को घर तक दवा और अन्य सुविधाएं दी जाएंगी

इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर में पोल्ट्री व्यवसाय पर कोरोना का कहर, बड़ी संख्या में लोगों ने की चिकन से तौबा

कोरोना के दूसरे चरण में फैलते संक्रमण से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिसे देखते हुए साउथ ईस्टर्न जोन में चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत टाटानगर रेलवे के सिविल डिफेंस ने दीर्घायु भवः योजना की शुरुआत की गई है. रेलवे इंस्टीच्यूट भवन के सभागार में टाटानगर रेल के एरिया मैनेजर इस योजना का शुभारंभ किया है. वर्तमान हालात में रेल कर्मचारी लगातार संक्रमित हो रहे हैं. जबकि कई रेल कर्मी की मौत भी हो चुकी है.

Tatanagar Railway Civil Defense launched scheme for railway workers in Jamshedpur
'दीर्घायु भवः' योजना की जानकारी


टाटानगर रेलवे में सिविल डिफेंस के 45 सदस्य
इस योजना का लाभ टाटानगर रेल कर्मी के अलावा आदित्यपुर रेल कर्मियों को मिलेगा. इस योजना के तहत संक्रमितों को घर तक सेवा देने के लिए व्हाट्सप नंबर और कॉलिंग नंबर जारी किया गया है. महामारी में सेवा भावना के लिए शुरू किए गए इस योजना का टाटानगर रेलवे के एरिया मैनेजर ने सराहना की है. योजना की जानकारी देते हुए टाटानगर रेलवे के सिविल डिफेंस के इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने बताया कि सभी ऐसे रेल कर्मी जिनके परिवार कोरोना संक्रमित हो गए हैं, रेल अस्पताल जाने में असमर्थ है या वैसे असहाय कर्मचारी जिनके परिवार में कोई अन्य सदस्य नहीं है और वो कोरोना संक्रमित है वैसे कर्मचारी सिविल डिफेंस की दीर्घायु भवः योजना का लाभ उठा सकते हैं.

इसमें उन्हें अपनी कोरोना पॉजिटिव की रिर्पोट सिविल डिफेंस की ओर से जारी की गई व्हाट्सएप नंबर पर जानकारी देनी होगी. अगर व्हाट्सएप से रिस्पॉन्स नहीं मिलता है तो जारी किए गए कॉलिंग नंबर पर कॉल का जानकारी देना होगा. जिसके बाद सिविल डिफेंस की टीम उनके घर जाकर दवा पहुंचाएगी और अन्य सामान की जैसे राशन की जरूरत है तो उसे भी पहुंचाया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके अलावा आपातकाल में अस्पताल पहुंचाने के लिए एक एंबुलेंस भी रखा गया है. जिसके जरिए संक्रमित रेल कर्मी को अस्पताल पहुंचाया जाएगा. इस योजना का लाभ रिटायर रेलकर्मी भी ले सकते हैं

दीर्घायु भवः योजना का लाभ लेने के लिए जारी नंबर
व्हाट्सएप नंबर- 7903814460
संवाद के लिए नंबर- 8489945056, 7903602345
एंबुलेंस सेवा के लिए नंबर- 06572297718
73579 (Rly) रेलवे नंबर

जमशेदपुरः साउथ-ईस्टर्न जोन के चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत टाटानगर रेलवे के सिविल डिफेंस ने कोरोना संक्रमित रेल कर्मियों के लिए दीर्घायु भवः योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत कोरोना संक्रमित रेल कर्मियों को घर तक दवा और अन्य सुविधाएं दी जाएंगी

इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर में पोल्ट्री व्यवसाय पर कोरोना का कहर, बड़ी संख्या में लोगों ने की चिकन से तौबा

कोरोना के दूसरे चरण में फैलते संक्रमण से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिसे देखते हुए साउथ ईस्टर्न जोन में चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत टाटानगर रेलवे के सिविल डिफेंस ने दीर्घायु भवः योजना की शुरुआत की गई है. रेलवे इंस्टीच्यूट भवन के सभागार में टाटानगर रेल के एरिया मैनेजर इस योजना का शुभारंभ किया है. वर्तमान हालात में रेल कर्मचारी लगातार संक्रमित हो रहे हैं. जबकि कई रेल कर्मी की मौत भी हो चुकी है.

Tatanagar Railway Civil Defense launched scheme for railway workers in Jamshedpur
'दीर्घायु भवः' योजना की जानकारी


टाटानगर रेलवे में सिविल डिफेंस के 45 सदस्य
इस योजना का लाभ टाटानगर रेल कर्मी के अलावा आदित्यपुर रेल कर्मियों को मिलेगा. इस योजना के तहत संक्रमितों को घर तक सेवा देने के लिए व्हाट्सप नंबर और कॉलिंग नंबर जारी किया गया है. महामारी में सेवा भावना के लिए शुरू किए गए इस योजना का टाटानगर रेलवे के एरिया मैनेजर ने सराहना की है. योजना की जानकारी देते हुए टाटानगर रेलवे के सिविल डिफेंस के इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने बताया कि सभी ऐसे रेल कर्मी जिनके परिवार कोरोना संक्रमित हो गए हैं, रेल अस्पताल जाने में असमर्थ है या वैसे असहाय कर्मचारी जिनके परिवार में कोई अन्य सदस्य नहीं है और वो कोरोना संक्रमित है वैसे कर्मचारी सिविल डिफेंस की दीर्घायु भवः योजना का लाभ उठा सकते हैं.

इसमें उन्हें अपनी कोरोना पॉजिटिव की रिर्पोट सिविल डिफेंस की ओर से जारी की गई व्हाट्सएप नंबर पर जानकारी देनी होगी. अगर व्हाट्सएप से रिस्पॉन्स नहीं मिलता है तो जारी किए गए कॉलिंग नंबर पर कॉल का जानकारी देना होगा. जिसके बाद सिविल डिफेंस की टीम उनके घर जाकर दवा पहुंचाएगी और अन्य सामान की जैसे राशन की जरूरत है तो उसे भी पहुंचाया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके अलावा आपातकाल में अस्पताल पहुंचाने के लिए एक एंबुलेंस भी रखा गया है. जिसके जरिए संक्रमित रेल कर्मी को अस्पताल पहुंचाया जाएगा. इस योजना का लाभ रिटायर रेलकर्मी भी ले सकते हैं

दीर्घायु भवः योजना का लाभ लेने के लिए जारी नंबर
व्हाट्सएप नंबर- 7903814460
संवाद के लिए नंबर- 8489945056, 7903602345
एंबुलेंस सेवा के लिए नंबर- 06572297718
73579 (Rly) रेलवे नंबर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.