जमशेदपुर: टाटा स्टील अपने ब्रांड और अपनी परिसंपत्तियों की सुरक्षा के लिए निरंतर प्रयास करती रहती है. इसी प्रयास के तहत कंपनी ने बेंगलुरु पुलिस की सहायता से 18 जून को बेंगलुरु के कनकपुरा स्थित इंदिरा रोल फॉर्मिंग इंडस्ट्रीज पर छापा मारा.
ये भी पढ़ें-खालिसा नदी का पुल बहा, 3 गांवों का प्रखंड मुख्यालय से टूटा संपर्क
नकली तारों की बिक्री का अवैध कारोबार
इस दौरान छापेमारी टीम ने विक्रेताओं के पास से नकली पैकेजिंग सामग्रियों के 4 बड़े बंडल बरामद किए. इस संबंध में एक एफआईआर दर्ज कराया गया है. प्राप्त सूचना के आधार पर टीम ने पाया कि इंदिरा रोल फॉर्मिंग इंडस्ट्रीज नकली पैकेजिंग के साथ नकली कांटेदार तारों की बिक्री के अवैध कारोबार में शामिल था. ये नकली तार टाटा स्टील की ओर से बेचे जाने वाले अन्य वायर्ड प्रोडक्ट्स के समान दिखते हैं. नकली कांटेदार उत्पादों को टाटा स्टील के टाटा वायरॉन उत्पाद के रूप में बेचा रहा था.