जमशेदपुर: शहर के बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में संस्थापक दिवस के मौके पर टाटा स्टील ने स्पोर्ट्स डे मनाया. जिसमें खेलकूद की कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई.
संस्थापक दिवस के मौके पर आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में टाटा स्टील के अलावा टाटा मोटर्स और टाटा की सभी कंपनियों ने भाग लिया. खेलकूद प्रतियोगिता में कुल 27 तरह के खेल के इवेंट में कुल 300 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें महिलाएं भी शामिल रही.
खेल के मैदान में कोलकाता से आए नामचीन फुटबॉलर पी तमांग, सिद्धार्थ थापा और उत्तम दास ने फुटबॉल के जरिए अपने खेल का जौहर दिखाया, जो आकर्षण का केंद्र बना रहा.
इधर, टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन वीपीसीएस चाणक्य चौधरी, जुस्को के एमडी तरुण डागा के अलावा टाटा मोटर्स के पदाधिकारियों ने भी खेल में भाग लिया. खेल में विजेता टीम को टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन और उनकी पत्नी रूचि नरेंद्रन ने पुरस्कृत किया.
टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहा कि संस्थापक दिवस टाटा स्टील के लिए खास दिन होता है. इस दिन को यादगार बनाने के लिए टाटा की सभी कंपनियां स्पोर्ट्स में भाग लेती हैं. प्रबंधन और कर्मचारी के साथ यूनियन भी एक साथ खेलती है. जिससे आपस में बेहतर तालमेल बना रहता है. उन्होंने कहा है कि स्पोर्ट्स मुझे बेहद पसंद है स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने की जरूरत है.