जमशेदपुरः जिला के समाहरणलय परिसर में शुक्रवार को उपायुक्त सूरज कुमार के माध्यम से टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से एनएचएम को सांकेतिक रूप से मेडिकल ऑक्सीजन सिलेंडर सौंपे गए. इस मौके पर उपायुक्त ने बताया कि कोविड-19 को देखते हुए टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से सीएसआर के तहत एक सौ सिलेंडर दिए गए.
ये भी पढ़ेंः-पूरे देश मे डॉक्टर की सुरक्षा के लिए एक कानून लागू होः जमशेदपुर आईएमए अध्यक्ष
हालांकि, टाटा स्टील को पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन को 700 ऑक्सीजन सिलेंडर देना है. उपायुक्त ने बताया कि कोरोना संक्रमण के तीसरी लहर की संभावनाओं के बीच यह ऑक्सीजन सिलेंडर चिकित्सा संसाधनों को दुरुस्त रखने में काफी सहयोगी होंगे.
पूर्वी सिंहभूम जिले को मिले 100 ऑक्सीजन सिलेंडर
सूरज कुमार ने बताया कि पूर्वी सिंहभूम जिले को शुक्रवार को 100 ऑक्सीजन सिलेंडर मिले हैं. जिसे सरकारी अस्पताल सीएचसी आदि में भेजा जाएगा ताकि ऑक्सीजन की कमी नहीं रहे. वहीं अन्य 600 सिलेंडर को भी संबंधित चिकित्सा संस्थानों को चिन्हित करते हुए हैंडओवर कर दिए जाएंगे.
ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर साहिल पाल, अपर जिला दंडाधिकारी नंदकिशोर लाल के अलावा टाटा स्टील फाउंडेशन के प्रतिनिधि और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.