जमशेदपुर: सुपर साइक्लोन 'अम्फान' को लेकर पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने बंगाल से सटे सीमावर्ती इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है. जमशेदपुर में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. बावजूद इसके शहर के चेकनाकों पर तैनात कोरोना वॉरियर्स अपनी ड्यूटी में तैनात है.
तटीय इलाकों में हाई अलर्ट जारी
चक्रवात 'अम्फान' को लेकर बंगाल से सटे सीमावर्ती इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. जिनमें कोल्हान के तीनों जिला शामिल है. बंगाल से सटे इलाकों के अलावा खरकई-स्वर्णरेखा नदी के तटीय इलाकों में हाई अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश की बसों से नहीं जाएंगे जम्मू-कश्मीर के छात्र
पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात
इधर, शहर में कोविड-19 के लॉकडाउन में बनाए गए चेकनाका में तैनात पुलिसकर्मी ड्यूटी में तैनात है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि कोरोना को लेकर लॉकडाउन में वो जनता के लिए ड्यूटी कर रहे हैं. अब 'अम्फान' तूफान के आने की सूचना है, लेकिन ड्यूटी तो करनी पड़ेगी.