ETV Bharat / state

कोटा में फंसे छात्रों को झारखंड सरकार से नहीं मिली मदद, सुनिए कोटा से वापस लौटी छात्रा की जुबानी

झारखंड के कई स्टूडेंट्स कोटा में फंसे हुए हैं, जिन्होंने केंद्र और राज्य की सरकार से कई बार अपने घर वापसी को लेकर मदद मांगी, लेकिन किसी ने कोई पहल नहीं की. हालांकि जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के मदद से झारखंड के 12 स्डूडेंट्स को वापस लाया गया. जिनमें से एक छात्रा ने ईटीवी भारत से अपनी दास्तान बताई.

author img

By

Published : Apr 28, 2020, 11:44 AM IST

Students stranded in Kota not get help from Jharkhand government
कोटा में फंसे छात्रों को झारखंड सरकार से नहीं मिली मदद

जमशेदपुर: कोरोना को लेकर देश में किए गए लॉकडाउन के कारण कई प्रदेशों के लोग जहां-तहां फंसे हुए हैं. झारखंड के भी कई छात्र, मजदूर और कामगार अन्य जगहों पर फंसे हुए हैं, जिन्हें सरकार से कोई मदद नहीं मिल पा रही है. जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के विधायक के प्रयास से राजस्थान के कोटा से 12 छात्र को झारखंड लाया गया. छात्रों के परिजनों ने झारखंड सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर की है.

देखें EXCLUSIVE रिपोर्ट

झारखंड के जमशेदपुर के अलावा कई जिलों के रहने वाले 12 छात्र राजस्थान के कोटा से घर वापस लौटे हैं. सभी छात्र कोटा में पढ़ाई करने गए थे. जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के विधायक सरयू राय की मदद से सभी छात्र-छात्रा कोटा से अपने घर लौटे हैं. लौटने वाले स्टूडेंट्स गोड्डा, दुमका और जमशेदपुर के रहने वाले हैं.

इसे भी पढे़ं:- जमशेदपुर में पांच लोगों को भेजा गया जेल, होटल में छापेमारी के दौरान किया गया था गिरफ्तार


जमशेदपुर लौटी छात्रा के परिजन सीटा मुंडा ने बताया है कि लॉकडाउन होने से वो अपनी बेटी को लेकर काफी डिप्रेशन में थे कि बेटी राजस्थान कोटा से कैसे लौटेगी. उन्होंने बताया है कि बेटी को वापस लाने के लिए झारखंड सरकार, केंद्र सरकार, जिला प्रशासन सबसे मदद मांगी गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, फिर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय से मदद मांगी गई और उनकी पहल से कोटा में ट्रेवल एजेंसी के जरिये छात्र अपने घर लौटे हैं. वहां अभी भी कई छात्र फंसे हैं, जो डिप्रेशन में हैं, लेकिन राज्य सरकार कोई पहल नहीं कर रही है. ऐसे में सरकार से भरोसा उठ गया है.



इधर राजस्थान से लौटी छात्रा स्नेहलता ने बताया कि वह कोटा में मेडिकल की पढ़ाई कर रही हैं, लॉकडाउन के शुरु होते ही वो केंद्र सरकार और झारखंड के मुख्यमंत्री को झारखंड लाने के लिए कई बार ट्वीट किया, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला. छात्रा ने बताया कि दूसरे प्रदेश की सरकार ने कोटा से छात्रों को लाने की व्यवस्था की, लेकिन झारखंड सरकार ने छात्रों को लाने के लिए कोई पहल नहीं की, विधायक सरयू राय की पहल से छात्र अपने घर लौटे हैं.

जमशेदपुर: कोरोना को लेकर देश में किए गए लॉकडाउन के कारण कई प्रदेशों के लोग जहां-तहां फंसे हुए हैं. झारखंड के भी कई छात्र, मजदूर और कामगार अन्य जगहों पर फंसे हुए हैं, जिन्हें सरकार से कोई मदद नहीं मिल पा रही है. जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के विधायक के प्रयास से राजस्थान के कोटा से 12 छात्र को झारखंड लाया गया. छात्रों के परिजनों ने झारखंड सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर की है.

देखें EXCLUSIVE रिपोर्ट

झारखंड के जमशेदपुर के अलावा कई जिलों के रहने वाले 12 छात्र राजस्थान के कोटा से घर वापस लौटे हैं. सभी छात्र कोटा में पढ़ाई करने गए थे. जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के विधायक सरयू राय की मदद से सभी छात्र-छात्रा कोटा से अपने घर लौटे हैं. लौटने वाले स्टूडेंट्स गोड्डा, दुमका और जमशेदपुर के रहने वाले हैं.

इसे भी पढे़ं:- जमशेदपुर में पांच लोगों को भेजा गया जेल, होटल में छापेमारी के दौरान किया गया था गिरफ्तार


जमशेदपुर लौटी छात्रा के परिजन सीटा मुंडा ने बताया है कि लॉकडाउन होने से वो अपनी बेटी को लेकर काफी डिप्रेशन में थे कि बेटी राजस्थान कोटा से कैसे लौटेगी. उन्होंने बताया है कि बेटी को वापस लाने के लिए झारखंड सरकार, केंद्र सरकार, जिला प्रशासन सबसे मदद मांगी गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, फिर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय से मदद मांगी गई और उनकी पहल से कोटा में ट्रेवल एजेंसी के जरिये छात्र अपने घर लौटे हैं. वहां अभी भी कई छात्र फंसे हैं, जो डिप्रेशन में हैं, लेकिन राज्य सरकार कोई पहल नहीं कर रही है. ऐसे में सरकार से भरोसा उठ गया है.



इधर राजस्थान से लौटी छात्रा स्नेहलता ने बताया कि वह कोटा में मेडिकल की पढ़ाई कर रही हैं, लॉकडाउन के शुरु होते ही वो केंद्र सरकार और झारखंड के मुख्यमंत्री को झारखंड लाने के लिए कई बार ट्वीट किया, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला. छात्रा ने बताया कि दूसरे प्रदेश की सरकार ने कोटा से छात्रों को लाने की व्यवस्था की, लेकिन झारखंड सरकार ने छात्रों को लाने के लिए कोई पहल नहीं की, विधायक सरयू राय की पहल से छात्र अपने घर लौटे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.