जमशेदपुरः शहर में बिस्टुपुर थाना क्षेत्र स्थित जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट संस्थान (XLRI) में एक वर्ष पूर्व छात्र शाश्वत दीक्षित की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी. एक साल बीतने के बाद भी छात्र की मौत का अब तक कोई सुराग नहीं मिला, पुलिस के हाथ अब भी खाली है.
मृत छात्र शाश्वत दीक्षित मदर टेरेसा हॉस्टल के सामने मिला था. वहां पर तैनात गार्ड की सूचना पर कॉलेज मैनेजमेंट ने छात्र को उठाकर बिष्टुपुर के टाटा मुख्य अस्पताल ले गए. जहां उसकी जांच की गई और कुछ ही देर बाद डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया था. पुलिस की प्रथम दृष्ट्या जांच में पाया कि छात्र की मौत जहरीला खाना खाने से हुई है.
नहीं हुई थी बिसरा की जांच
मृत छात्र शाश्वत दीक्षित के शव का अब तक बिसरा रिपोर्ट जांच के लिए नहीं भेजा गया. छात्र के सहयोगियों से पूरी तरह से पूछताछ नहीं की गई. मृत छात्र अपने दोस्तों के साथ साकची थाना क्षेत्र के एक क्लब में खाना खाने गया था, क्लब से हॉस्टल लौटने के दरमियान छात्र की मौत हो गई थी. साल 2018 में भी ऐसा मामला सामने आया था. बिजनेस मैनेजमेंट सेकंड ईयर के छात्र हर्ष बलानी का शव कोलकाता के एक होटल से मिला था, जिसकी तफ्तीशभी पूरी नहीं हो पाई है.