जमशेदपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में पूरा विश्व आ चुका है. भारत में भी कोई भी राज्य इस बीमारी से अछूता नहीं है. इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए हर वर्ग के लोग आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में जमशेदपुर की चौथी की छात्रा ने अपने गुल्लक में जमा पैसे को जिले के उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा कराया है.
ये भी पढ़ें- रांची रेल मंडल को मिला रेल मंत्रालय का यह निर्देश, 3 मई के बाद अब होगा निर्णय
प्रधानमंत्री राहत कोष में दी 5000 रुपए की राहत राशि
छात्रा का नाम श्रध्या सेनगुप्ता है. जो सेक्रेट हार्ट कॉन्वेंट स्कूल में चौथी कक्षा में पढ़ती है. मंगलवार को मानगो पोस्ट ऑफिस रोड निवासी श्रध्या सेनगुप्ता अपने माता-पिता के साथ उपायुक्त कार्यलय पहुंची और अपने गुल्लक में जमा 5000 रुपये जिला उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए जमा कराया.
गरीब बच्चों की मदद के लिए रखी थी पॉकेट मनी
मीडिया से बातचीत के दौरान छात्रा श्रध्या ने बताया कि वो अपनी पॉकेट मनी को बचाकर रख रही थी. ताकि प्रोजेक्ट स्कूल के गरीब बच्चों की मदद कर सके, लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उसने गुल्लक में बचाये गये पैसे को कोरोना पीड़ितों के मदद करने का निर्णय किया.