ETV Bharat / state

जमशेदपुरः टैक्स बकायेदारों के खिलाफ उठाए जाएंगे सख्त कदम, बैंक अकाउंट होगा फ्रीज

author img

By

Published : Jan 19, 2021, 7:39 PM IST

जमशेदपुर में जुगसलाई नगर परिषद कार्यालय में पानी और होल्डिंग टैक्स बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने की रणनीति बनाई गई. ऐसे लोगों का अब बैंक अकाउंट फ्रीज होगा.

बकायेदार

जमशेदपुरः जिले के जुगसलाई नगर परिषद कार्यालय में पानी और होल्डिंग टैक्स में बकाए को लेकर बैठक की गई. नगर परिषद के विशेष पदाधिकारी ने बताया है कि क्षेत्र में लंबित पानी के टैक्स और होल्डिंग टैक्स के बकायेदारों के खिलाफ अहम निर्णय लिया गया है. जमशेदपुर के जुगसलाई नगर परिषद कार्यालय में नगर परिषद के विशेष पदाधिकारी की अध्यक्षता में राजस्व को लेकर बैठक की गई.

बैठक में विभिन्न तरीके से आने वाले टैक्स के बारे में चर्चा की गई. बैठक में जुगसलाई नगर परिषद के विशेष पदाधिकारी, नगर प्रबंधक, कनिय अभियंता, प्रभारी कर दरोगा, कर दरोगा , सुपरवाइजर के अलावा कई कर्मचारी उपस्थित थे.

यह भी पढ़ेंः शर्मनाकः दुमका में पति ने पत्नी और डेढ़ महीने की बच्ची को बंधक बनाया, पुलिस ने छुड़ाया

इस दौरान सप्लाई पानी का टैक्स, होल्डिंग टैक्स, प्रॉपर्टी टैक्स आदि के लंबित बकाया राशि के भुगतान को लेकर रणनीति बनाई गई है. जुगसलाई नगर परिषद के विशेष पदाधिकारी जेपी यादव ने बताया है कि बैठक में दो अहम निर्णय लिए गए हैं जिसमें लंबित सप्लाई पानी का टैक्स बकाया रखने वालों को कई बार सूचित किए जाने के बावजूद टैक्स जमा नहीं करने पर अब पानी के कनेक्शन काटने की तैयारी की जा रही है. उन्होंने बताया है कि साथ ही वैसे लोग जिनका होल्डिंग टैक्स बहुत दिन से बकाया है उनका बैंक अकाउंट फ्रीज करने पर सहमति बनी.

जमशेदपुरः जिले के जुगसलाई नगर परिषद कार्यालय में पानी और होल्डिंग टैक्स में बकाए को लेकर बैठक की गई. नगर परिषद के विशेष पदाधिकारी ने बताया है कि क्षेत्र में लंबित पानी के टैक्स और होल्डिंग टैक्स के बकायेदारों के खिलाफ अहम निर्णय लिया गया है. जमशेदपुर के जुगसलाई नगर परिषद कार्यालय में नगर परिषद के विशेष पदाधिकारी की अध्यक्षता में राजस्व को लेकर बैठक की गई.

बैठक में विभिन्न तरीके से आने वाले टैक्स के बारे में चर्चा की गई. बैठक में जुगसलाई नगर परिषद के विशेष पदाधिकारी, नगर प्रबंधक, कनिय अभियंता, प्रभारी कर दरोगा, कर दरोगा , सुपरवाइजर के अलावा कई कर्मचारी उपस्थित थे.

यह भी पढ़ेंः शर्मनाकः दुमका में पति ने पत्नी और डेढ़ महीने की बच्ची को बंधक बनाया, पुलिस ने छुड़ाया

इस दौरान सप्लाई पानी का टैक्स, होल्डिंग टैक्स, प्रॉपर्टी टैक्स आदि के लंबित बकाया राशि के भुगतान को लेकर रणनीति बनाई गई है. जुगसलाई नगर परिषद के विशेष पदाधिकारी जेपी यादव ने बताया है कि बैठक में दो अहम निर्णय लिए गए हैं जिसमें लंबित सप्लाई पानी का टैक्स बकाया रखने वालों को कई बार सूचित किए जाने के बावजूद टैक्स जमा नहीं करने पर अब पानी के कनेक्शन काटने की तैयारी की जा रही है. उन्होंने बताया है कि साथ ही वैसे लोग जिनका होल्डिंग टैक्स बहुत दिन से बकाया है उनका बैंक अकाउंट फ्रीज करने पर सहमति बनी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.