ETV Bharat / state

जेएसएससी सीजीएल परीक्षा को लेकर रांची रेल मंडल की तैयारी, चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन - Exam Special Train - EXAM SPECIAL TRAIN

Ranchi railway division.रांची रेल मंडल ने जेएसएससी सीजीएल अभ्यर्थियों के लिए चार जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इस निर्णय से परीक्षार्थियों को काफी राहत मिलेगी. खबर में जानिए किस रूट पर किस दिन होगा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन.

Exam Special Train
जेएसएससी सीजीएल परीक्षा स्पेशल ट्रेन. (कॉन्सेप्ट इमेज-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 20, 2024, 11:28 PM IST

Updated : Sep 21, 2024, 9:23 AM IST

रांचीः जेएसएससी सीजीएल परीक्षा के मद्देनजर ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रांची रेल मंडल चार जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करेगा, ताकि यात्रियों और परीक्षार्थियों को सफर के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े. इन चार जोड़ी ट्रेनों में रांची-भागलपुर के लिए दो जोड़ी ट्रेन और रांची से पटना के लिए दो जोड़ी ट्रेन परिचालन का निर्णय लिया गया है.

ट्रेन संख्या 08601/08602 परीक्षा स्पेशल

ट्रेन संख्या 08601 रांची–भागलपुर परीक्षा स्पेशल ट्रेन दिनांक 21.09.2024 (शनिवार) को रांची से प्रस्थान करेगी. इस ट्रेन का रांची प्रस्थान (शनिवार) 18:00 बजे, मूरी आगमन 19:30 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन 20:28 बजे, धनबाद आगमन 22:30 बजे, जसीडीह आगमन 01:40 बजे, किउल आगमन 03:25 बजे और भागलपुर आगमन (रविवार) 06:15 बजे होगा.

वहीं ट्रेन संख्या 08602 भागलपुर – रांची परीक्षा स्पेशल, यात्रा प्रारंभ दिनांक 22.09.2024 (रविवार) को भागलपुर से प्रस्थान करेगी. इस ट्रेन का भागलपुर प्रस्थान (रविवार) 17:35 बजे, किउल आगमन 20:00 बजे, जसीडीह आगमन 22:38 बजे, धनबाद आगमन 00:50 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन 02:45 बजे, मूरी आगमन 03:50 बजे और रांची आगमन (सोमवार) 05:20 बजे होगा.

इन ट्रेनों में जनरेटर यान का 01 कोच, एसएलआरडी का 01 कोच, सामान्य श्रेणी के 05 कोच, वातानुकूलित 3-टियर का 01 कोच, वातानुकूलित 2-टियर सह प्रथम श्रेणी संयुक्त कोच का 01 कोच और द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 04 कोच होंगे.

ट्रेन संख्या 08603/08604 परीक्षा स्पेशल

ट्रेन संख्या 08603 रांची–भागलपुर परीक्षा स्पेशल ट्रेन दिनांक 22.09.2024 (रविवार) को रांची से प्रस्थान करेगी.इस ट्रेन का रांची प्रस्थान (रविवार) 18:00 बजे, मूरी आगमन 19:30 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन 20:28 बजे, धनबाद आगमन 22:30 बजे, जसीडीह आगमन 01:40 बजे, किउल आगमन 03:25 बजे और भागलपुर आगमन (सोमवार) 06:15 बजे होगा.

वहीं ट्रेन संख्या 08604 भागलपुर – रांची परीक्षा स्पेशल ट्रेन दिनांक 23.09.2024 (सोमवार) को भागलपुर से प्रस्थान करेगी. इस ट्रेन का भागलपुर प्रस्थान (सोमवार) 17:35 बजे, किउल आगमन 20:00 बजे, जसीडीह आगमन 22:38 बजे, धनबाद आगमन 00:50 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन 02:45 बजे, मूरी आगमन 03:50 बजे और रांची आगमन (मंगलवार) 05:20 बजे होगा. इन ट्रेनों में एसएलआरडी के 02 कोच, सामान्य श्रेणी के 06 कोच, वातानुकूलित 3-टियर का 01 कोच और द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 06 कोच होंगे.

ट्रेन संख्या 08626/08625 परीक्षा स्पेशल

ट्रेन संख्या 08626 रांची–पटना परीक्षा स्पेशल दिनांक 21.09.2024 (शनिवार) को रांची से प्रस्थान करेगी. इस ट्रेन का रांची प्रस्थान (शनिवार) 21:40 बजे, मूरी आगमन 22:50 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन 00:05 बजे, नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो आगमन 01:13 बजे, गया आगमन 04:35 बजे, और पटना आगमन (रविवार) 07:45 बजे होगा.

वहीं ट्रेन संख्या 08625 पटना–रांची परीक्षा स्पेशल ट्रेन दिनांक 22.09.2024 (रविवार) को पटना से प्रस्थान करेगी. इस ट्रेन का पटना प्रस्थान (रविवार) 20:45 बजे, गया आगमन 22:50 बजे, नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो आगमन 01:20 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन 03:40 बजे, मूरी आगमन 05:15 बजे, और रांची आगमन (सोमवार) 06:45 बजे होगा. इन ट्रेनों में एसएलआरडी के 02 कोच और सामान्य श्रेणी के 18 कोच होंगे.

ट्रेन संख्या 08624/08623 परीक्षा स्पेशल

ट्रेन संख्या 08624 रांची – पटना परीक्षा स्पेशल दिनांक 22.09.2024 (रविवार) को रांची से प्रस्थान करेगी. इस ट्रेन का रांची प्रस्थान (रविवार) 21:40 बजे, मूरी आगमन 22:50 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन 00:05 बजे, नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो आगमन 01:13 बजे, गया आगमन 04:35 बजे और पटना आगमन (सोमवार) 07:45 बजे होगा.

वहीं ट्रेन संख्या 08623 पटना–रांची परीक्षा स्पेशल ट्रेन दिनांक 23.09.2024 (सोमवार) को पटना से प्रस्थान करेगी.इस ट्रेन का पटना प्रस्थान (सोमवार) 20:45 बजे, गया आगमन 22:50 बजे, नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो आगमन 01:20 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन 03:40 बजे, मूरी आगमन 05:15 बजे और रांची आगमन (मंगलवार) 06:45 बजे होगा.इन ट्रेनों में एसएलआरडी के दो कोच, सामान्य श्रेणी के 04, वातानुकूलित 3-टियर का 01 कोच और द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 13 कोच होंगे.

ये भी पढ़ें-

JSSC CGL परीक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट, स्ट्रांग रूम में रखे प्रश्न पत्र की हो रही सीसीटीवी से मॉनिटरिंग - JSSC CGL Exam

JSSC CGL परीक्षा केंद्र के पास निषेधाज्ञा लागू, नकल करते पकड़े गए तो जाना पड़ेगा जेल, प्रशासन की चेतावनी - JSSC CGL Exam

जेएसएससी सीजीएल परीक्षा देने जा रहे हैं तो जान लें ये बात, हजारीबाग डीसी ने किया ब्रीफ - JSSC CGL Exam

रांचीः जेएसएससी सीजीएल परीक्षा के मद्देनजर ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रांची रेल मंडल चार जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करेगा, ताकि यात्रियों और परीक्षार्थियों को सफर के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े. इन चार जोड़ी ट्रेनों में रांची-भागलपुर के लिए दो जोड़ी ट्रेन और रांची से पटना के लिए दो जोड़ी ट्रेन परिचालन का निर्णय लिया गया है.

ट्रेन संख्या 08601/08602 परीक्षा स्पेशल

ट्रेन संख्या 08601 रांची–भागलपुर परीक्षा स्पेशल ट्रेन दिनांक 21.09.2024 (शनिवार) को रांची से प्रस्थान करेगी. इस ट्रेन का रांची प्रस्थान (शनिवार) 18:00 बजे, मूरी आगमन 19:30 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन 20:28 बजे, धनबाद आगमन 22:30 बजे, जसीडीह आगमन 01:40 बजे, किउल आगमन 03:25 बजे और भागलपुर आगमन (रविवार) 06:15 बजे होगा.

वहीं ट्रेन संख्या 08602 भागलपुर – रांची परीक्षा स्पेशल, यात्रा प्रारंभ दिनांक 22.09.2024 (रविवार) को भागलपुर से प्रस्थान करेगी. इस ट्रेन का भागलपुर प्रस्थान (रविवार) 17:35 बजे, किउल आगमन 20:00 बजे, जसीडीह आगमन 22:38 बजे, धनबाद आगमन 00:50 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन 02:45 बजे, मूरी आगमन 03:50 बजे और रांची आगमन (सोमवार) 05:20 बजे होगा.

इन ट्रेनों में जनरेटर यान का 01 कोच, एसएलआरडी का 01 कोच, सामान्य श्रेणी के 05 कोच, वातानुकूलित 3-टियर का 01 कोच, वातानुकूलित 2-टियर सह प्रथम श्रेणी संयुक्त कोच का 01 कोच और द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 04 कोच होंगे.

ट्रेन संख्या 08603/08604 परीक्षा स्पेशल

ट्रेन संख्या 08603 रांची–भागलपुर परीक्षा स्पेशल ट्रेन दिनांक 22.09.2024 (रविवार) को रांची से प्रस्थान करेगी.इस ट्रेन का रांची प्रस्थान (रविवार) 18:00 बजे, मूरी आगमन 19:30 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन 20:28 बजे, धनबाद आगमन 22:30 बजे, जसीडीह आगमन 01:40 बजे, किउल आगमन 03:25 बजे और भागलपुर आगमन (सोमवार) 06:15 बजे होगा.

वहीं ट्रेन संख्या 08604 भागलपुर – रांची परीक्षा स्पेशल ट्रेन दिनांक 23.09.2024 (सोमवार) को भागलपुर से प्रस्थान करेगी. इस ट्रेन का भागलपुर प्रस्थान (सोमवार) 17:35 बजे, किउल आगमन 20:00 बजे, जसीडीह आगमन 22:38 बजे, धनबाद आगमन 00:50 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन 02:45 बजे, मूरी आगमन 03:50 बजे और रांची आगमन (मंगलवार) 05:20 बजे होगा. इन ट्रेनों में एसएलआरडी के 02 कोच, सामान्य श्रेणी के 06 कोच, वातानुकूलित 3-टियर का 01 कोच और द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 06 कोच होंगे.

ट्रेन संख्या 08626/08625 परीक्षा स्पेशल

ट्रेन संख्या 08626 रांची–पटना परीक्षा स्पेशल दिनांक 21.09.2024 (शनिवार) को रांची से प्रस्थान करेगी. इस ट्रेन का रांची प्रस्थान (शनिवार) 21:40 बजे, मूरी आगमन 22:50 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन 00:05 बजे, नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो आगमन 01:13 बजे, गया आगमन 04:35 बजे, और पटना आगमन (रविवार) 07:45 बजे होगा.

वहीं ट्रेन संख्या 08625 पटना–रांची परीक्षा स्पेशल ट्रेन दिनांक 22.09.2024 (रविवार) को पटना से प्रस्थान करेगी. इस ट्रेन का पटना प्रस्थान (रविवार) 20:45 बजे, गया आगमन 22:50 बजे, नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो आगमन 01:20 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन 03:40 बजे, मूरी आगमन 05:15 बजे, और रांची आगमन (सोमवार) 06:45 बजे होगा. इन ट्रेनों में एसएलआरडी के 02 कोच और सामान्य श्रेणी के 18 कोच होंगे.

ट्रेन संख्या 08624/08623 परीक्षा स्पेशल

ट्रेन संख्या 08624 रांची – पटना परीक्षा स्पेशल दिनांक 22.09.2024 (रविवार) को रांची से प्रस्थान करेगी. इस ट्रेन का रांची प्रस्थान (रविवार) 21:40 बजे, मूरी आगमन 22:50 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन 00:05 बजे, नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो आगमन 01:13 बजे, गया आगमन 04:35 बजे और पटना आगमन (सोमवार) 07:45 बजे होगा.

वहीं ट्रेन संख्या 08623 पटना–रांची परीक्षा स्पेशल ट्रेन दिनांक 23.09.2024 (सोमवार) को पटना से प्रस्थान करेगी.इस ट्रेन का पटना प्रस्थान (सोमवार) 20:45 बजे, गया आगमन 22:50 बजे, नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो आगमन 01:20 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन 03:40 बजे, मूरी आगमन 05:15 बजे और रांची आगमन (मंगलवार) 06:45 बजे होगा.इन ट्रेनों में एसएलआरडी के दो कोच, सामान्य श्रेणी के 04, वातानुकूलित 3-टियर का 01 कोच और द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 13 कोच होंगे.

ये भी पढ़ें-

JSSC CGL परीक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट, स्ट्रांग रूम में रखे प्रश्न पत्र की हो रही सीसीटीवी से मॉनिटरिंग - JSSC CGL Exam

JSSC CGL परीक्षा केंद्र के पास निषेधाज्ञा लागू, नकल करते पकड़े गए तो जाना पड़ेगा जेल, प्रशासन की चेतावनी - JSSC CGL Exam

जेएसएससी सीजीएल परीक्षा देने जा रहे हैं तो जान लें ये बात, हजारीबाग डीसी ने किया ब्रीफ - JSSC CGL Exam

Last Updated : Sep 21, 2024, 9:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.