जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसे रोकने के लिए जिला प्रशासन की ओर से किए जा रहे प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं. सोमवार को चलाए गए विशेष कोरोना जांच अभियान में 11231 लोगों की जांच में 128 लोग यानी तकरीबन 1.14 फीसदी लोग कोरोना संक्रमित मिले.
इधर संक्रणण की चेन को तोड़ने के लिए जिले के उपायुक्त्त सूरज कुमार ने अधिक से अधिक जांच कराने के निर्देश दिए हैं. उपायुक्त के निर्देश पर सोमवार को पूर्वी सिंहभूम जिले के शहरी क्षेत्र एवं सभी प्रखंडों में कोविड-19 जांच के लिए व्यापक अभियान चलाया गया. इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से निर्धारित लक्ष्य 12,500 के विरुद्ध 11231 लोगों की जांच की गई. इस दौरान 128 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है.
ये भी पढ़ें-किसान बिल के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, कहा- अन्नदाता के साथ नाइंसाफी कर रही सरकार
इस अभियान के सफल संचालन के लिए मेडिकल टीम के साथ-साथ पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई थी ताकि व्यवस्थित तरीके से अभियान का संचालन किया जा सके. इस सबंध में कार्यपालाक दंण्डाधिकारी सविता टोपन्नो ने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए शहर के कई इलाकों में जिले के उपायुक्त के निर्देश पर कोविड जांच शिविर लगाया गया. यह शिविर मॉल, कंटेनमेंट जोन तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों में लगाया गया. इसका उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच कर संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कदम उठाना था.