जमशेदपुरः साउथ ईस्टर्न रेल सेफ्टी ऑडिट टीम शनिवार को जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंची (Rail Safety Audit team in jamshedpur). प्रिंसिपल चीफ सेफ्टी ऑफिसर चंदन अधिकारी के नेतृत्व में टीम ने विभिन्न विभागों में किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली और सेफ्टी को लेकर कई दिशा निर्देश दिए. दक्षिण पूर्व रेलवे के प्रिंसिपल चीफ सेफ्टी ऑफिसर ने साफ तौर पर कहा है कि रेल दुर्घटना काे रोकने के लिए शॉर्ट कट काम नहीं करें.
ये भी पढ़ें- जालंधर: ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे युवक की आरपीएफ जवानों ने बचाई जान, देखें वीडियो
उन्होंने कहा कि ट्रेनों के परिचालन और रेल के अन्य विभागों में सेफ्टी को लेकर रेलवे कोई कोताही नहीं बरतना चाहता है. सेफ्टी को लेकर रेलवे बोर्ड द्वारा कई दिशा निर्देश दिए गए हैं. जिसके तहत सभी रेल मंडल में सेफ्टी ऑफिसर ऑडिट कर रहे हैं और सुझाव दे रहे हैं.
अलग-अलग टीमाें में बंटकर अधिकारियों ने लिया जायजाः इधर, साउथ ईस्टर्न रेल के प्रिंसिपल चीफ सेफ्टी ऑफिसर चंदन अधिकारी के साथ सेफ्टी ऑडिट की टीम जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंची. टीम के सदस्यों ने चक्रधरपुर मंडल के विस्तार में सेफ्टी ऑडिट की समीक्षा की. अलग-अलग टीमों में बंटी सेफ्टी की टीम ने आदित्यपुर यार्ड, टाटानगर यार्ड, खरकई नदी पर बने नये गार्डर सहित कंबाइंड क्रू लाॅबी, इलेक्ट्रिक लोको शेड, रनिंग रूम सहित अन्य विभागों का निरीक्षण किया. इस दौरान विभागीय अधिकारियों से अलग-अलग विषयों में सेफ्टी की टीम ने कई सवाल-जवाब किए और सेफ्टी ऑडिट रिपोर्ट भी तलब की.
मालगाड़ी दुर्घटना के प्वाइंट्स का भी किया निरीक्षणः इसके अलावा टाटानगर स्टेशन पर मालगाड़ी दुर्घटना के प्वाइंट्स का टीम ने निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. बताते चलें कि यहां दो बार मालगाड़ी बेपटरी हो चुकी है. रेलवे बोर्ड ने सभी जोन और मंडलों को यह निर्देश दिया है कि वह यात्री सुरक्षा से संबंधित कोई भी चूक न होने दें. सभी मंडल और जोन अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले ऑपरेशन और मेंटेनेंस विभागों का सेफ्टी ऑडिट करें. इस तरह के ऑपरेशनल वर्क में अगर कोई चूक या गड़बड़ी हो रही है या होने की संभावना है तो उसकी जांच कर समय से पूर्व उसे ठीक करें. इसके तहत ही रेलवे बोर्ड ने सभी मंडलों को अपने यहां सेफ्टी ऑडिट करने का निर्देश दिया है.