जमशेदपुर: जिले के साकची स्थित बाराद्वारी मैदान में रोजाना की तरह सब्जी की खरीदारी के लिए लोगों की भारी भीड़ देखी गई. यहां सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक बनाया गया. पुलिस सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराने के लाख दावे कर रही है, लेकिन इस बाजार की तस्वीर कुछ और ही बयां कर रही है.
सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक
लॉकडाउन 2.0 के दूसरे दिन साकची के बारद्वारी मैदान में सब्जी बाजार में लोगों की भीड़ किसी मेले की तरह ही दिखाई दे रही थी. यहां के सब्जी बाजार में हर दिन की तरह गुरुवार को सब्जी खरीदने आए लोग सोशल डिस्टेंसिंग को नजरअंदाज करते दिख रहे थे. बाजार में किसी तरह की सावधानी नहीं बरती जा रही थी.
ये भी पढ़ें-हिंदपीढी में लॉकडाउन तोड़ने के मामले पर हाई कोर्ट ने लिया संज्ञान, मुख्य सचिव, डीसी और एसएसपी मांगा जवाब
बिना मास्क के हो रही है खरीदारी
इस बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए न तो कोई गोला बनाया गया था और न ही कोई विशेष तैयारी की गई थी. इस वजह से लोग एक दूसरे से सटकर सब्जी खरीदने में मशगूल थे. इस बाजार में कुछ लोग मास्क लगाए हुए मिले, लेकिन ज्यादातर लोग बिना मास्क के ही खरीदारी कर रहे थे. अगर ऐसा ही रहा तो जमशेदपुर में कोरोना के संक्रमण को रोकना मुश्किल होगा.