जमशेदपुरः कोल्हान का सबसे बड़ा व्यावसायिक संगठन सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने रोड एंड ट्रांसपोर्ट विभाग के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है. पत्र के द्वारा राष्ट्रीय उच्चपथ के दोनों तरफ बैरिकेडिंग लगाने का किया अनुरोध किया गया है. इसको लेकर चैंबर के अध्यक्ष ने बताया कि हाईवे में अचानक जानवरों के आने से दुर्घटनाएं होती हैं. यात्रियों के सुरक्षित आवागमन के लिए चैंबर ने केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखा है.
सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर देश के सभी नेशनल हाईवे के दोनों तरफ बैरिकेडिंग से घेरा लगाने की मांग की है. उन्होंने अनुरोध करते हुए पत्र के माध्यम से अध्यक्ष ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में देश के विभिन्न राज्यों को एक दूसरे से जोड़ने वाली राष्ट्रीय उच्चपथ हुआ है. इनमें यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलने लगी है. यह रोड ट्रांसपोर्ट मंत्रालय की अच्छी पहल है.
राजमार्गो में यात्रियों के यात्रा के दौरान दोनों ओर से खुला होने के कारण भेड़, बकरी समेत कई मवेशियों एवं अन्य जानवरों के मार्ग में आ जाने के कारण दुर्घटनाएं घटती होती हैं. जिनमें मवेशियों के साथ साथ साथ इंसानी जानमाल की काफी हानि होती है. इसमें आम जनता के साथ-साथ सरकार के लिए भी समस्याएं खड़ी हो जाती हैं. इसी विषय पर ध्यान आकृष्ट करने के लिए सिंहभूम चैंबर के अध्यक्ष विजय मुनका ने पत्र लिखा है. अध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से अनुरोध किया है कि वो प्राथमिकता के आधार हाईवे के दोनों ओर बैरिकेटिंग किया जाए. जिससे कोई जानवर मार्ग में ना आ पाए और दुर्घटना से यात्रियों को बचाया जा सके.