जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के सीमावर्ती सरायकेला-खरसावां में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. सोमवार को कांड्रा थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर खूनी खेल को अंजाम दिया है. युवक को दिनदहाड़े गोली मारकर अपराधियों ने दो लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया है.
हफ्तेभर के भीतर सरायकेला जिले में अपराधियों ने दूसरी बड़ी घटना को अंजाम दिया है. पहला मामला आदित्यपुर थाना क्षेत्र का है, जहां बीते 24 जनवरी की देर रात बेलगाम अपराधियों ने जमीन कारोबारी रंजीत वेज की गोली मारकर हत्या कर दी थी. वहीं, सोमवार की दोपहर दिनदहाड़े अपराधियों ने कांड्रा थाना अंतर्गत रेलवे पुल के समीप निजी कंपनी के कमीशन एजेंट को गोली मार कर दो लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया. गोलीबारी के बाद लूटकर अपराधी आसानी से भागने में सफल रहे.
इसे भी पढ़ें- लालू और राबड़ी की यह मुलाकात है खास, 580 दिनों बाद हुई है भेंट
जानकारी के अनुसार गोलीबारी कर लूटकांड को अंजाम देने वाला अपराधी का नाम एमडी जमाल उर्फ कलीम है, जो मनिका का रहने वाला है. वहीं, गंभीर रूप से घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से टाटा के मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई. घटना को लेकर कांड्रा थाना प्रभारी ने बताया जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.