जमशेदपुरः कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की अवधि 27 मई तक बढ़ा दी गई. इसके बाद जमशेदपुर जिला प्रशासन मेगा अभियान के तहत फ्लैग मार्च कर लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहा है. गुरुवार को इस अभियान के दौरान पुलिस ने जूता दुकान और ब्यूटी पार्लर को खुला देख कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया. मामले में एएसपी ने बताया कि नियम का उल्लंघन करने वालों से फाइन वसूला जा रहा है. इसके बावजूद अगर लोग नहीं माने तो कठोर कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- धनबाद: कोरोना गाइडलाइंस का उल्लघंन पर कार्रवाई, तीन कपड़े की दुकानें सील
शहर के अर्बन इलाके में फ्लैग मार्च
जमशेदपुर में कोरोना संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है. इसे देखते हुए राज्य सरकार की गाइडलाइन के तहत जिला प्रशासन की टीम लगातार शहर के विभिन्न इलाकों में मेगा अभियान के तहत फ्लैग मार्च कर रही है. इस दौरान लोगों को अनावश्यक घर से बाहर निकलने से मना किया जा रहा. साथ ही गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने को कहा जा रहा है. एएसपी के नेतृत्व में डीएसपी और जुगसलाई परसुडीह बागबेड़ा थाना प्रभारी ने भारी संख्या में पुलिस बल के साथ शहर के अर्बन इलाके में फ्लैग मार्च किया.
कार्रवाई में दो दुकान सील
फ्लैग मार्च के दौरान जुगसलाई क्षेत्र में जूते की दुकान खुली पाई गई. परसुडीह क्षेत्र में ब्यूटी पॉर्लर के खुला पाए जाने पर एएसपी ने त्वरित करवाई करते हुए दोनों दुकान संचालक पर कार्रवाई का निर्देश दिया. जिसके बाद मजिस्ट्रेट की निगरानी में दोनों दुकानों को सील कर दिया गया. झारखंड सरकार की ओर से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान कुछ आवश्यक दुकानों को निर्धारित समय तक खुला रखने का आदेश है. जबकि कई दुकानों को पूरी तरह बंद रखने का निर्देश जारी है.
आम जनता को किया जा रहा जागरूक
एएसपी कुमार गौरव ने बताया कि सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन हो इसके लिए आम जनता को लगातार जागरूक किया जा रहा. जो गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे उनसे जुर्माना वसूला जा रहा. उन्होंने बताया कि न्यायालय का आदेश है कि कार्रवाई करते हुए वर्तमान हालात में किसी को जेल नहीं भेजना है. जिसके तहत उन्हें छोड़ दिया जा रहा. अगर समझाने के बावजूद लोग लापरवाही बरतेंगे तो कठोर कार्रवाई की जाएगी.