जमशेदपुर: झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य की राजनीति सरगर्मी तेज हो गई है. पार्टी के शीर्ष नेता अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए लगातार प्रचार-प्रसार में जुटे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को दिशोम गुरु शिबू सोरेन पोटका विधानसभा सीट से जेएमएम प्रत्याशी संजीव सरदार के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया.
पोटका विधानसभा में चुनावी दंगल रोचक होता जा रहा है. सभी प्रत्याशियों ने प्रचार में ताकत झोंक दी है. इस विधानसभा के परिणाम पर सभी की निगाहें टिकी रहती हैं. इस सीट पर पिछले 10 सालों से बीजेपी विधायक मेनका सरदार का कब्जा रहा है. इस बार जेएमएम इस सीट को जीतेने के लिए पूरा जोर लगा रही है. यही कारण है कि पार्टी सुप्रीमों दिमोश गुरु शिबू सोरेन खुद चुनावी सभा करने पोटका पहुंचे. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर राज्य की तरक्की के लिए बाधक बताया. उन्होंने कहा कि झारखंड खनिज संपदा से भरा पड़ा है, लेकिन इसका लाभ यहां के लोगों को नहीं मिल पा रहा है. इस दौरान शिबू सोरेन ने लोगों से अपील भी किया की वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करे और जेएमएम प्रत्याशी संजीव सरदार को भारी बहुमत से विजयी बनाए.
इसे भी पढ़ें- हजारीबाग में बनाया जाएगा मॉडल दिव्यांग बूथ, दिव्यांग कर्मी ही रहेंगे मतदान कर्मी
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पोटका विधानसभा सीट से जेएमएम प्रत्याशी संजीव सरदार ने कहा कि बीजेपी सरकार के कई योजनाओं में भारी दोष है. वहीं, सीएनटी और एसपीटी एक्ट में छेड़छाड़ करके सरकार झारखंड के लोगों को राज्य से बेदखल करना चाहती है. राज्य के होनहार युवाओं को नौकरी से वंचित रखा जा रहा है. यह सब बीजेपी की चाल है. उन्होंने बताया कि पारा शिक्षकों और आंगनवाड़ी सेविकाओं के ऊपर हुए अत्याचार भी किसी से छिपा नहीं है. वे किसी को उनका हक नहीं देना चाहते है. इसलिए आप सभी को इस बार सचेत रहना होगा. उन्होंने इस दौरान कहा कि अगर जेएमएम की सरकार बनती है तो निश्चित रूप से पार्टी के सभी एजेंडे को हमारी सरकार पूरा करने का काम करेगी.