ETV Bharat / state

Jharkhand News: जमशेदपुर एफसी से जुड़े सर्बिया के अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्लेयर एलेन स्टीवनोविक, कोच स्कॉट कूपर ने जतायी खुशी - एशियाई क्लब के रूप में जमशेदपुर

जल्द ही जमशेदपुर एफसी से सर्बिया के अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्लेयर एलेन स्टीवनोविक खेलते नजर आएंगे. जमशेदपुर एफसी ने दो साल के लिए एलेन स्टीवनोविक से करार किया है. उम्मीद जतायी जा रही है कि एलेन स्टीवनोविक के टीम में जुड़ने से टीम और भी मजबूत होगी.

http://10.10.50.75//jharkhand/17-July-2023/jh-eas-01-jamshedpur-fc-sarbiya-elen-rc-jh10004_17072023194807_1707f_1689603487_377.jpg
Alen Stevanovic Joins Jamshedpur FC
author img

By

Published : Jul 17, 2023, 10:20 PM IST

जमशेदपुरः सर्बिया के अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्लेयर एलेन स्टीवनोविक जमशेदपुर एफसी जुड़ गए हैं. स्टीवनोविक आईएसएल 2023-24 सीजन में जमशेदपुर एफसी की तरफ से खेलते नजर आएंगे. जमशेदपुर एफसी ने 2023-24 सीजन से पहले दो साल के अनुबंध पर सर्बियाई अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी एलेन स्टीवनोविक के साथ करार किया है.

ये भी पढ़ें-Jharkhand News: पश्चिमी सिंहभूम के तीन फुटबॉल खिलाड़ियों का जमशेदपुर एफसी अंडर 13 टीम में चयन, लालसिंह पुरती बनाए गए कप्तान

एलेन स्टीवनोविक का परिचयः 32 वर्षीय फुटबॉल प्लेयर एलेन स्टीवनोविक का अब तक शानदार करियर रहा है. स्टीवनोविक ने फुटबॉल खेलने की शुरुआत इटली में इंटर मिलान की युवा टीम से की थी और वर्तमान में एएस रोमा टीम के प्रमुख कोच थे. जोस मोरिन्हो ने उन्हें सीनियर टीम में मौका दिया था. स्टीवनोविक उस इंटर टीम का हिस्सा थे जिसने 2009-10 में तिहरा खिताब जीता था. जिसमें क्लब ने सीरी ए स्कुडेटो, कोपा इटालिया और यूईएफए चैंपियंस लीग विजेता ट्रॉफियां जीती थीं. उन्होंने टोरिनो एफसी, पलेर्मो, एसएससी बारी और स्पेजिया जैसी टीमों के लिए खेला है. एलेन ने पलेर्मो में सीरी बी का ताज जीता और पार्टिजन बेलग्रेड में सर्बियाई सुपर लीग (2016-17) और सर्बियाई कप (2015-16, 2016-17) की जीत का आनंद लिया था और कई मौकों पर सर्बियाई राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व भी किया है. विश्व कप क्वालीफायर में हाल ही में उन्होंने 2022-23 सीजन में एफके आईएमटी को सर्बियाई फर्स्ट लीग में जीत की ट्रॉफी दिलाई है.

जमशेदपुर एफसी में शामिल होने पर क्या कहा एलेन नेः एलेन स्टीवनोविक ने मेन ऑफ स्टील में शामिल होने पर कहा “जमशेदपुर एफसी का हिस्सा बनना मेरे लिए सम्मान की बात है. मैंने क्लब के बारे में बहुत कुछ सुना है और मैं आखिरकार जमशेदपुर शहर आकर खेलने के लिए उत्साहित हूं". उन्होंने आगे कहा कि क्लब पिछली बार आईएसएल शील्ड विजेता था और मुझे सचमुच विश्वास है कि प्रशंसकों के समर्थन और सही रवैये और दृष्टिकोण के साथ हम एक बार फिर टॉप पर पहुंचने में सक्षम होंगे. मैं कोचिंग स्टाफ के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं. मुझे यकीन है कि हम क्लब को वहां वापस ला सकते हैं जहां वह पहले था.

स्टीवनोविक के पास आवश्यक सभी गुण हैंः वही जमशेदपुर एफसी के कोच स्कॉट कूपर ने स्टीवनोविक के शामिल होने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा है कि "जमशेदपुर एफसी के साथ ऐलन स्टीवनोविक के जुड़ने से आने वाला सीजन काफी महत्वपूर्ण रहेगा. जमशेदपुर एफसी में एक बेहत्तर और सुलझा हुआ खिलाड़ी शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि एलेन को “पूरे यूरोप और एशिया के क्लब उन्हें चाहते थे और केवल 32 साल की उम्र में यह हमारे लिए एक अविश्वसनीय हस्ताक्षर है, जो हमारे सहायक कोच और मेरा सर्बिया के साथ घनिष्ठ संबंधों के कारण हुआ. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि एलेन हमारी टीम के लिए भारी मात्रा में गुणवत्ता और अनुभव लाएंगे. वे एक बहुत ही विनम्र व्यक्ति हैं और एक शीर्ष पेशेवर भी हैं. कोच ने कहा कि हमें खुशी है कि एलन ने एशियाई क्लब के रूप में जमशेदपुर को चुना है और हमारे प्रशंसक वास्तव में उनके जुड़ने के बाद ज्यादा आनंद ले सकेंगे.

जमशेदपुरः सर्बिया के अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्लेयर एलेन स्टीवनोविक जमशेदपुर एफसी जुड़ गए हैं. स्टीवनोविक आईएसएल 2023-24 सीजन में जमशेदपुर एफसी की तरफ से खेलते नजर आएंगे. जमशेदपुर एफसी ने 2023-24 सीजन से पहले दो साल के अनुबंध पर सर्बियाई अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी एलेन स्टीवनोविक के साथ करार किया है.

ये भी पढ़ें-Jharkhand News: पश्चिमी सिंहभूम के तीन फुटबॉल खिलाड़ियों का जमशेदपुर एफसी अंडर 13 टीम में चयन, लालसिंह पुरती बनाए गए कप्तान

एलेन स्टीवनोविक का परिचयः 32 वर्षीय फुटबॉल प्लेयर एलेन स्टीवनोविक का अब तक शानदार करियर रहा है. स्टीवनोविक ने फुटबॉल खेलने की शुरुआत इटली में इंटर मिलान की युवा टीम से की थी और वर्तमान में एएस रोमा टीम के प्रमुख कोच थे. जोस मोरिन्हो ने उन्हें सीनियर टीम में मौका दिया था. स्टीवनोविक उस इंटर टीम का हिस्सा थे जिसने 2009-10 में तिहरा खिताब जीता था. जिसमें क्लब ने सीरी ए स्कुडेटो, कोपा इटालिया और यूईएफए चैंपियंस लीग विजेता ट्रॉफियां जीती थीं. उन्होंने टोरिनो एफसी, पलेर्मो, एसएससी बारी और स्पेजिया जैसी टीमों के लिए खेला है. एलेन ने पलेर्मो में सीरी बी का ताज जीता और पार्टिजन बेलग्रेड में सर्बियाई सुपर लीग (2016-17) और सर्बियाई कप (2015-16, 2016-17) की जीत का आनंद लिया था और कई मौकों पर सर्बियाई राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व भी किया है. विश्व कप क्वालीफायर में हाल ही में उन्होंने 2022-23 सीजन में एफके आईएमटी को सर्बियाई फर्स्ट लीग में जीत की ट्रॉफी दिलाई है.

जमशेदपुर एफसी में शामिल होने पर क्या कहा एलेन नेः एलेन स्टीवनोविक ने मेन ऑफ स्टील में शामिल होने पर कहा “जमशेदपुर एफसी का हिस्सा बनना मेरे लिए सम्मान की बात है. मैंने क्लब के बारे में बहुत कुछ सुना है और मैं आखिरकार जमशेदपुर शहर आकर खेलने के लिए उत्साहित हूं". उन्होंने आगे कहा कि क्लब पिछली बार आईएसएल शील्ड विजेता था और मुझे सचमुच विश्वास है कि प्रशंसकों के समर्थन और सही रवैये और दृष्टिकोण के साथ हम एक बार फिर टॉप पर पहुंचने में सक्षम होंगे. मैं कोचिंग स्टाफ के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं. मुझे यकीन है कि हम क्लब को वहां वापस ला सकते हैं जहां वह पहले था.

स्टीवनोविक के पास आवश्यक सभी गुण हैंः वही जमशेदपुर एफसी के कोच स्कॉट कूपर ने स्टीवनोविक के शामिल होने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा है कि "जमशेदपुर एफसी के साथ ऐलन स्टीवनोविक के जुड़ने से आने वाला सीजन काफी महत्वपूर्ण रहेगा. जमशेदपुर एफसी में एक बेहत्तर और सुलझा हुआ खिलाड़ी शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि एलेन को “पूरे यूरोप और एशिया के क्लब उन्हें चाहते थे और केवल 32 साल की उम्र में यह हमारे लिए एक अविश्वसनीय हस्ताक्षर है, जो हमारे सहायक कोच और मेरा सर्बिया के साथ घनिष्ठ संबंधों के कारण हुआ. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि एलेन हमारी टीम के लिए भारी मात्रा में गुणवत्ता और अनुभव लाएंगे. वे एक बहुत ही विनम्र व्यक्ति हैं और एक शीर्ष पेशेवर भी हैं. कोच ने कहा कि हमें खुशी है कि एलन ने एशियाई क्लब के रूप में जमशेदपुर को चुना है और हमारे प्रशंसक वास्तव में उनके जुड़ने के बाद ज्यादा आनंद ले सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.