जमशेदपुर: जिला समाहरणालय सभागार में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव मनीष रंजन एवं पुलिस महानिरीक्षक (मानवाधिकार) अखिलेश कुमार झा ने दुर्गा पूजा को लेकर विधि व्यवस्था एवं अन्य तैयारियों की समीक्षा बैठक की. साथ ही पदाधिकारियों और अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: जमशेदपुर में दुर्गा पूजा के दौरान पुलिस जवानों की छुट्टियां रद्द, आदेश मिलने तक मोर्चे पर रहना होगा तैनात
स्वच्छता विभाग के सचिव ने क्या कहा: पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव मनीष रंजन ने कहा कि सभी विभागीय पदाधिकारी तत्परता से अपनी जिम्मेदारियों को संभालें. कहा जो जिम्मेदारी जिला प्रशासन द्वारा दी गई है उसे व्यक्तिगत जिम्मेदारियों से ऊपर उठकर प्राथमिकता में रखें. पूजा समितियों के साथ आपस में समन्वय बनाते हुए कार्य करने की बात कही.
पुलिस महानिरीक्षक ने क्या कहा: पुलिस महानिरीक्षक (मानवाधिकार) ने सभी पूजा पंडालों में अग्निशामक, सीसीटीवी की जांच करने का निर्देश दिया. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं पुलिस बल को सतर्क रहने को कहा. उन्होंने स्पष्ट कहा कि बिना एस्कॉर्ट के विसर्जन नहीं करेंगे. वालंटियर्स की लिस्ट कंट्रोल रूम से वेरिफाई कर लेने की बात कही. साथ ही सोशल मीडिया और संवेदनशील पंडालों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया.
उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने क्या कहा: उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने बताया कि जिलास्तरीय कंट्रोल रूम के अलावा सभी नगर निकायों में वॉर रूम का गठन किया गया है. साथ ही अतिरिक्त कंट्रोल रूम घाटशिला अनुमंडल में बनाया गया है. पंडाल कैसा हो, ऊंचाई, सुरक्षा मानक तथा विधि व्यवस्था की दृष्टि से जिला प्रशासन द्वारा सभी पूजा समितियों को गाइडलाइन जारी कर दिया गया है.
वरीय पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा: वरीय पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 1152 लोगों के विरूद्ध धारा 107 के तहत कार्रवाई की गई है. सभी प्रतिमा विसर्जन, जुलूस, भीड़ के रूट का भौतिक सत्यापन किया जा चुका है. सुगम यातायात व्यवस्था की नियमित समीक्षा की जा रही है. बड़े पंडालों के बाहर वाहनों की पार्किंग के लिए मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया है. 20 से 23 अक्टूबर तक प्रत्येक दिन प्रात: 4 बजे से 11 बजे दिन तक सभी प्रकार के भारी वाहनों (बस को छोड़कर) का परिचालन वर्जित है, वहीं 24 अक्टूबर को प्रात: 6 बजे से विसर्जन तक सभी प्रकार के भारी वाहनों (बस सहित) का परिचाचन वर्जित रहेगा.