जमशेदपुरः मंत्री सरयू राय अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास के कामों को देखने के लिए एक मॉनिटरिंग कमेटी बनाई है. जो उनके विधानसभा क्षेत्र के कामों की देखरेख करेगी. रविवार को अपने कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन के दौरान मंत्री सरयू राय ने यह जानकारी दी.
मंत्री सरयू राय ने कहा कि उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में सफाई, शिक्षा और स्वास्थ्य की व्यवस्था को देखने के लिए मॉनिटरिंग कमिटी बनाई है. कार्यकर्ताओं की 23 अलग-अलग मॉनिटरिंग कमिटी बनाई गई है. जो नागरिक सुविधा का ख्याल रखेंगे. इन कमेटी के लोग हर सप्ताह रविवार को अपने-अपने क्षेत्र का भ्रमण कर समस्या की जानकारी लेंगे. समस्याओं का निराकरण उसी दिन करेंगे.
उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में हो रही पढ़ाई के कामों पर भी संतुष्टि जताई. उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों की व्यवस्था को देखने के लिए शिक्षा विभाग से रिटायर हुए एक अधिकारी को रखा गया है. जो सारे स्कूलों की निगरानी रखते हैं. जिस स्कूल में किसी चीज की कमी होती है. उसे संबंधित पदाधिकारी को अवगत कराकर समस्या का समाधान करवाते हैं.
ये भी पढ़ें-सनकी ने पत्नी की गला काटकर की हत्या, 6 माह के मासूम को भी मौत के घाट उतारने की थी तैयारी
उन्होंने साफ तौर पर कहा कि बरसात से पहले उनके विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले सभी नाले की सफाई हो जाएगी. जिससे लोगों को जलजमाव का सामना न करना पड़े. इसके लिए जुस्को के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं. डिमना रोड में दोनों साइड पड़ने वाले नाले की सफाई जुस्को जल्द शुरू करेगी.