जमशेदपुरः जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने आज अपने बिष्टुपुर स्थित आवासीय कार्यालय में बैठक की. इस बैठक में सरयू राय ने अपने विधानसभा के शिक्षा प्रतिनिधि के 3 सदस्यों को शामिल किया. बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर गहन तुलनात्मक चर्चा और विमर्श किया गया.
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आने वाले दिनों में ये तीन सदस्यों की टीम बैविनार द्वारा जमशेदपुर के सरकारी स्कूलों और प्राइवेट स्कूलों एवं कॉलेज के प्रतिनिधि के साथ भारत सरकार की नई शिक्षा नीति के बारे में चर्चा करेंगे.
यह भी पढ़ेंः माधुरी दीक्षित के फैन पप्पू सरदार को 105 बहनों ने बांधी राखी, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया ध्यान
यह टीम भारत सरकार और राज्य की सरकार को जमशेदपुर के शिक्षा संस्थान से जुड़े लोगों की परामर्श से अवगत कराएंगे. बैठक में मुख्य रूप से जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के शिक्षा प्रतिनिधि राकेश पांडे, एस पी सिंह, मिथिलेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे.