जमशेदपुरः टिकट नहीं मिलने पर पार्टी से नाराज चल रहे सरयू राय ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. वो जमशेदपुर पूर्व और जमशेदपुर पश्चिम दोनों सीट से चुनाव लड़ेंगे. अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए सरयू राय ने कहा कि जो उन्हें टिकट देने में बाधक बने, उनके खिलाफ भी वो मैदान में उतरेंगे.
रविवार को उन्होंने अपने बिष्टूपूर स्थित आवास में मंत्री सरयू राय ने पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ बैठक की. जिसके बाद यह फैसला लिया. बता दें कि बीजेपी ने जमशेदपुर पश्चिम से अब तक किसी प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की है. वहीं नामांकन की आखिरी तारीख 18 नवंबर है.
रघुवर दास और सरयू राय आमने-सामने
निर्दलीय चुनाव लड़ने के साथ-साथ उन्होंने 2 विधानसभा सीटों से भी चुनाव लड़ने की घोषणा की है. जिसमें से जमशेदपुर पूर्व सीट से सीएम रघुवर दास बीजेपी प्रत्याशी हैं. ऐसे में इस बार रघुवर दास और सरयू राय आमने सामने होंगे.
ये भी पढ़ें-क्या चुनाव के दौरान झारखंड को दहलाने की थी साजिश? पिकअप वैन से भारी मात्रा में मिला विस्फोटक
रघुवर दास को दी चुनौती
निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा करने के दौरान सरयू राय ने कहा कि उन्होंने पहले ही बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व को कह दिया था कि उनके नाम पर विचार न किया जाए. वहीं उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से आग्रह किया कि वह पूर्व का कार्यभार संभालेंगे ऐसे में पश्चिम की सारी जिम्मेदारी वे लोग देखें. उन्होंने कहा कि वह पूर्व में जाकर लोगों को बताऐंगे कि पिछले 5 सालों में क्या काम हुए हैं और क्या नहीं.