जमशेदपुरः झारखंड सरकार के खाद्य आपूर्ती मंत्री सरयू राय ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से झारखंड हाई कोर्ट के महाधिवक्ता को लीगल नोटिस भेजा है. इस मामले में सरयू राय के अधिवक्ता रवि ठाकुर ने बताया कि सरयू राय के द्वारा मानहानि का लीगल नोटिस महाधिवक्ता अजीत कुमार को भेजा गया है.
यह भी पढ़ें- CRPF की लैंडमाइंस गाड़ी सड़क के बीचों-बीच पलटी, ड्राइवर समेत 4 जवान घायल
उच्च न्यायालय को गुमराह करने का आरोप
महाधिवक्ता अजीत कुमार झारखंड स्टेट बार काउंसिल के चेयरमैन भी हैं. अधिवक्ता रवि ठाकुर ने बताया कि झारखंड हाईकोर्ट में किसी पार्टी का रेवेन्यू से जुड़ा मामला चल रहा था, जिसमें महाधिवक्ता द्वारा राज्य सरकार और माननीय उच्च न्यायालय को गुमराह किया गया था. इस मामले में सरयू राय ने महाधिवक्ता से जानकारी मांगी थी लेकिन महाधिवक्ता के द्वारा कोई स्पष्ट जवाब नहीं आया. झारखंड स्टेट बार काउंसिल में मंत्री सरयू राय के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया.