जमशेदपुर: जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय विधायक सरयू राय ने इस बार झारखंड सरकार की ओर से वन महोत्सव का आयोजन नहीं करने पर सवाल उठाया है. इसके लिए उन्होंने सोशल मिडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस बार वन महोत्सव नहीं होने पर विभाग से स्पष्टीकरण मांगने का अनुरोध किया है.
सरयू राय ने सोशल साइट पर लिखा है कि तत्कालीन केंद्रीय खाद्य एवं कृषि मंत्री केएम मुंशी ने साल 1950 में वन महोत्सव की शुरुआत की थी, तब से हर साल एक से 7 जुलाई तक पूरे देश में वन महोत्सव के रूप में मनाया जाता है. इसके साथ ही 31 जुलाई तक प्रदेशभर में वृक्षारोपण का कार्य चलता है, लेकिन महीना अंत होने जा रहा है और झारखंड सरकार की ओर से अभी तक वन महोत्सव की कोई घोषणा नहीं की गई है. इसलिए सरयू राय ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अनुरोध किया है कि इस मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए वन विभाग से स्पष्टीकरण मांगे.
ये भी पढे़ं: सीएम ने की रिव्यू मीटिंग, कहा- पीएम किसान योजना से छूटे 9 लाख से अधिक किसानों करें लाभान्वित
वहीं, दूसरी ओर सरयू राय ने अपने सोशल साइट के माध्यम से वन विभाग पर वार किया है. उन्होंने अपने सोशल साइट में लिखा है कि ग्रोट्री.काॅम ने पूर्वी सिंहभूम के लुआबासा पंचायत में वन विभाग की जमीन पर एक लाख पेड़ लगाने के लिए फरवरी 2020 से वन विभाग के अधिकारियों से अनुमति मांग रहा था, जो अभी तक नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि वन महोत्सव में वृक्षारोपण हो गया होता तो प्रवासी मजदूरों को रोजगार भी मिलता. इसलिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अनुरोध करते हुए सरयू राय ने इस मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अधिकारियों से पूरे मामले की जानकारी प्राप्त करने की मांग की है. इस मामले में जो भी दोषी हो उस पर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.