जमशेदपुर: टाटा मोटर्स प्लांट अभी तक नहीं खुलने पर जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय विधायक सरयू राय ने नाराजगी जताई है. इस मामले को लेकर विधायक सरयू राय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पास अपनी बात रखेंगे.
सरयू ने बताया कि उनसे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा था कि 2 दिन के अंदर टाटा मोटर्स प्लांट खुल जाएंगे, लेकिन 5 दिन हो गया है अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह किया है कि वे इस मामले में खुद आगे आएं और नियम के अनुसार कंपनियों को खुलवाएं.
इसे भी पढे़ं:- एक सप्ताह में बिजली की स्थिति में नहीं हुई सुधार तो होगा अंदोलन: सरयू राय
विधायक सरयू राय ने बताया कि वे रांची जाएंगे और मुख्यमंत्री से एक बार फिर मिलकर टाटा मोटर्स खुलवाने की मांग करेंगे. उन्होंने कहा कि टाटा मोटर्स प्लांट खोलने से आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के कंपनियों को खोलने की संभावना है और अगर यह कंपनी खुलता है तो काफी लोगों को रोजगार मिलेगा.