जमशेदपुरः टाटानगर रेलवे स्टेशन पर महिला की जान बचाने वाली आरपीएफ की महिला आरक्षी को टाटानगर पोस्ट में सम्मानित किया गया है. टाटानगर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी ने बताया कि जिस तरह से आरक्षी ने महिला यात्री की जान बचाई है, वह एक साहसिक काम है, लेकिन यात्रियों को भी सावधानी बरतने की जरूरत है, जिससे कोई घटना न घटे.
इसे भी पढ़ें- चलती ट्रेन से कूदी महिला, जान पर खेलकर महिला आरक्षी ने बचाई जान
महिला और पुरुष यात्री की बचाई थी जान
जमशेदपुर के टाटानगर आरपीएफ पोस्ट परिसर में पोस्ट प्रभारी की ओर से महिला आरक्षी सुपर्णा मंडल को सम्मानित किया गया. इस दौरान आरपीएफ के कई अधिकारी जवान मौजूद रहे. 19 मार्च को टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर दिल्ली जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस में एक महिला अपने परिजन को छोड़ने आई थी. महिला कोच के अंदर थी, लेकिन अचानक ट्रेन के खुलने से महिला ट्रेन के कोच से कूद गई. जिसके कारण महिला प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच गिरने लगी. उस दौरान ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ की महिला आरक्षी सुपर्णा मंडल ने दौड़कर उस महिला को ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच से बाहर निकाला. इस घटना में एक पुरुष यात्री भी महिला से टकराकर ट्रेन की चपेट में आने लगा था, जिसे बचाया गया. वहीं ट्रेन में एस्कॉर्ट कर रही महिला आरक्षी सुमन यादव भी महिला यात्री को बचाने के लिए चलती ट्रेन से प्लेटफार्म पर कूद पड़ी. इस घटना में महिला और पुरुष यात्री को सुरक्षित बचा लिया गया.
महिला आरक्षी की किया गया सम्मानित
रविवार को टाटानगर आरपीएफ पोस्ट परिसर में महिला आरक्षी सुपर्णा मंडल को समानित किया गया और सुमन यादव चक्रधरपुर में पदस्थापित हैं. टाटानगर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि 19 मार्च की सुबह जिस तरह से अपनी जान की परवाह किए बिना महिला आरक्षी ने दो यात्रियों की जान बचाई है, यह एक साहसिक काम है, जिसके लिए उन्हें सम्मानित किया गया है.