जमशेदपुरः मानगो को जमशेदपुर शहर से जोड़ने वाली स्वर्णरेखा नदी पर बने नये और पुराने मानगो पुल (जयप्रकाश पुल) की मरम्मत कराई जाएगी. इसको लेकर तैयारियां तेज हो गईं हैं. इस कड़ी में जिला प्रशासन ने यातायात व्यवस्था में कुछ बदलाव किया है. इसके तहत एक माह तक चलने वाले इस मरम्मत कार्य के लिए पुल से बड़ी गाड़ियों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है. यह मरम्मत कार्य 22 मार्च से 25 अप्रैल तक चलेगा. इस अवधि में रात 11 बजे तक पुल से छोटे वाहन ही आ जा पाएंगे.
बता दें कि स्वर्णरेखा नदी पर बने मानगो पुल पर मरम्मत कार्य की जिम्मेदारी जुस्को को सौंपी गई है. इस दौरान मरम्मत कार्य में कोई दिक्कत न आए इसके लिए एक माह तक चलने वाले इस काम के पूरा होने तक इस पुल से बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. यानी कि 22 मार्च से 25 अप्रैल तक पुल से छोटे वाहन ही आ जा सकेंगे और पुल की मरम्मत होने तक पुराना पुल वन वे रहेगा. इस दौरान लोग साकची से मानगो आ जा सकेंगे. वहीं नये पुल के दायें ओर से मानगो से साकची की ओर से लोग आ जा सकेंगे.
वहीं जब नये पुल के बाईं तरफ का काम पूरा हो जाएगा तो फिर दायीं तरफ और छोटे पुल का काम शुरू किए जाएगा. बता दें कि इस दौरान स्कूल बसों को छोड़ कर सारी बड़ी गाड़ियों को मरिन ड्राइव पर बने नये पुल से कादरबेड़ा होते हुए एन एच -33 होकर से गुजारा जाएगा. इस सबंध में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर एनके लाल ने बताया कि शहर के मानगो पुल की मरम्मत की जानी है. इसलिए लोगो को परेशानी न हो, उसे देखते हुए इस पुल पर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है.
इनको छूट मिलीः एडीएम ने बताया कि इस बदलाव के कारण तय अवधि तक इस पुल से स्कूल बसों को छोड़ कर सभी प्रकार की बड़ी गाड़ियों के परिचालन पर मरम्मत तब रोक रहेगी. हालांकि रात ग्यारह बजे के बाद बड़े वाहनों का परिचालन इस पुल से हो सकता है.