जमशेदपुरः शहर में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं. मोबाइल छिनैती, चोरी तो आम हो गई है. अब बदमाश घरों में दिन दहाड़े डकैती की वारदात भी करने लगे हैं. सोमवार रात को शहर के एक इलाके में डकैती हुई, जबकि एक थाना क्षेत्र में स्थानीय लोगों की जागरुकता से वारदात टली. सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में भले ही डकैती वाली घटना स्थानीय लोगों के प्रयास से असफल हो गई, लेकिन कदमा थाना क्षेत्र में डकैती की घटना को अंजाम देने में अपराधी सफल हो गए.
मोबाइल भी छीन लिया
कदमा के उलियान के गुरुद्वारा रोड के रहने वाले भरत चंद्र दास चावल के कारोबारी हैं. उनके आवास पर दो लोग आए और काफी मात्रा में चावल लेने की बात कही. इस दौरान उन्होंने चावल दिखाने के लिए कहा. भरत चंद्र का कहना है आरोपियों के साथ ही दो और लोग खड़े थे. इस पर वे आरोपियों को लेकर पड़ोस के गोदाम पर चले गए. चावल देखने के बाद आरोपियों ने कहा कि वे लोग पेटीएम से नहीं, नगद भुगतान करेंगे और घर चलने को कहा. इस बीच पीछे से एक और लड़का आ गया और हथियार के बल पर परिवार के लोगों को बंधक बना लिया. इसके बाद आलमारी में रखे गहने के साथ-साथ नगद पैसा लेकर चलते बने. इस दौरान अपराधियों ने परिवार के सदस्यों का मोबाइल भी छीन लिया. उन लोगों के जाने के बाद घर के लोगों ने लैपटॉप से परिवार के सदस्यों को मैसेज कर इस वारदात की जानकारी दी. उसके बाद परिवार के सभी सदस्यों ने पुलिस को जानकारी दी.
और पढ़ें- रांचीः कृषि बिल के खिलाफ कांग्रेस ने निकाला विरोध मार्च, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
इस घटना की पुष्टि जिले के एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन ने भी की है. उन्होंने कहा कि घटनास्थल जाकर सिटी एसपी ने छानबीन की है. इसको लेकर एक टीम बनाई गई है. जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा.