जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के गोलमुरी स्थित सूर्य मंदिर बस्ती में बने मंदिर के पुजारी पर, स्थानीय लोगों ने मंदिर की जमीन को अतिक्रमण कर बेचने का आरोप लगाया है, साथ ही इसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने जिला उपायुक्त रविशंकर शुक्ला से की है.
इसे भी पढ़ें:- सुखराम उरांव के नेतृत्व में CM से मिला न्याय पंच का प्रतिनिधिमंडल, TRIFED चेयरमैन ने भी की मुलाकात
क्या है स्थानीय लोगों का कहना
मामले के संबध में जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने कहा कि यह मंदिर स्थानीय लोगों के सहयोग से काफी साल पहले बनाया गया था. वहां पूजा- पाठ के लिए कमल नारायण चौबे को मंदिर का पुजारी बनाया गया था, लेकिन पंडित कमल नारायण चौबे हाल के दिनों में मंदिर की जमीन को अतिक्रमण कर बेचने का प्रयास कर रहे हैं. साथ ही जब स्थानीय लोग जमीन को घेरने से मना करते हैं तो उनके साथ मारपीट कर धमकी दी जाती है.