जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त कार्यालय के समक्ष मानकी मुंडा जिला समिति ने मानदेय राशि नहीं मिलने पर प्रदर्शन किया है. ग्रामीणों का कहना है कि पश्चिम सिंहभूम में सरकार द्वारा मानकी मुंडा को सम्मान राशि दिया जा रहा है. जबकि पूर्वी सिंहभूम जिला में सम्मान राशि अब तक किसी को नहीं मिली है.
पूर्वी सिंहभूम जिला मानकी मुंडा जिला समिति के अध्यक्ष लाखो हेंब्रम ने बताया है कि माझी महाल परगना को सम्मान राशि दिया जा रहा है. इस जिला में हम सरकारी उदासीनता के शिकार हैं. उन्होंने बताया कि जिला उपायुक्त को लगातार सूची सौंपी जा रही है. बावजूद इसके सरकार द्वारा निर्धारित 9 अगस्त तक सम्मान राशि नहीं मिली तो आगे की रणनीति तय कर आंदोलन करेंगे.
बता दें कि जिला में मानकी मुंडा की संख्या 9 सौ के करीब है, जबकि झारखंड में पांच हजार के लगभग संख्या है.
बहरहाल, मानकी मुंडा ने अपनी सूची सरकार तक पहुंचाने के लिए जिला उपायुक्त को सौंप दिया है. उम्मीद जतायी जा रही है कि उन्हें अब सम्मान राशि मिलेगी जो उनका हक है.