जमशेदपुर: भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा इस बार जमशेदपुर में नहीं निकाली जाएगी. हालांकि गोलमुरी स्थित इस्कॉन मंदिर के पास इसे जरूर निकाली जाएगी, लेकिन इसमें खास ही लोग शामिल होंगे. इसे लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है. रथ का सजाने का काम अंतिम रूप दिया जा रहा है.
गोलमुरी स्थित इस्कॉन मंदिर में पूरे विधि-विधान के साथ भगवान जगन्नाथ महाप्रभु का नेत्र उत्सव संस्कार संपन्न हुआ. उसके बाद ऋ्रंगार आरती और 56 भोग लगाया गया.
इस सबंध में मंदिर कमेटी के सदस्यों ने बताया कि वैश्विक संकट को देखते हुए पारंपरिक तरीके से विधि विधान के साथ अनुष्ठान संपन्न किया जा रहा है. उन्होंने भगवान जगन्नाथ से वैश्विक महामारी से निजात दिलाने और विश्व शांति की कामना की.
इसे भी पढे़ं:- पंचायत प्रतिनिधियों ने दी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि, कहा- चीन को आर्थिक रुप से कमजोर करना है
जमशेदपुर में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा कोरोना काल के कारण नहीं निकाली जाएगी. रांची में भी इस बार जगन्नाथ यात्रा नहीं निकाली जाएगी. जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित इस्कॉन मंदरि में पूरे विधि विधान के साथ भगवान जगन्नाथ का नेत्र उत्सव संस्कार संपन्न किया गया.